प्रो कबड्डी 2019 के 79वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने दबंग दिल्ली को 47-25 से हराया और वो अंक तालिका में 46 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। दिल्ली की लगातार 5 मैच जीतने के बाद पहली हार है और इस सीजन में उन्हें दूसरी बार ही शिकस्त मिली है, लेकिन अभी भी वो 54 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं।
हरियाणा स्टीलर्स की यह लगातार 5वीं जीत हैं। नवीन एक्सप्रेस ने अपने 150 रेड पॉइंट भी पूरे किए और पवन के बाद यह कारनामा करने वाले वो दूसरे खिलाड़ी बने हैं। विकास कंडोला ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया।
पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने 21-13 की अहम बढ़त दिलाई। दबंग दिल्ली ने नवीन कुमार के शानदार प्रदर्शन के दम पर बेहतरीन शुरुआत की और वो काफी मजबूती से आगे बढ़त रहे थे। दिल्ली के पास हरियाणा को ऑलआउट करके विशाल बढ़त हासिल करने का मौका था, लेकिन हरियाणा के नवीन ने सुपर रेड करते हुए 3 अंक हासिल किए और टीम को ऑलआउट से बचाया। इसके बाद डिफेंस में नवीन 'एक्सप्रेस' को सुपर टैकल आउट दिया। दिल्ली इसके बाद नवीन को रिवाइव नहीं करा पाई और मैच के 16वें मिनट में ऑलआउट हो गए। पहले हाफ खत्म-खत्म होते हरियाणा के डिफेंस ने दूसरी बार नवीन को आउट भी किया।
दूसरे हाफ में हरियाणा स्टीलर्स का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और उन्होंने एक बार फिर नवीन एक्सप्रेस के ऊपर दबाव बनाया और उन्हें आउट किया। दिल्ली की टीम उन्हें फिर ऑलआउट होने से पहले रिवाइव कराने में कामयाब नहीं हुई। इस बीच नवीन ने अपना लगातार 11वां सुपर 10 पूरा किया, दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स के दिग्गज रेडर प्रशांत कुमार राय ने भी इस सीजन का अपना पहला सुपर 10 पूरा किया। विकास काले ने 38वें मिनट में अपना हाई 5 पूरा किया औऱ दिल्ली तीसरी बार ऑलआउट हुई। अंत में हरियाणा ने आसानी से इस मैच को जीत लिया। दिल्ली को एक अंक भी नहीं मिला।