प्रो कबड्डी लीग के सेमीफाइनल मुकाबले आज अहमदाबाद में खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली का सामना गत विजेता बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ होगा, तो दूसरे सेमीफाइनल में बंगाल वॉरियर्स का सामना सीजन 2 की विजेता टीम यू मुम्बा के खिलाफ होगा।
पहले सेमीफाइनल मुकाबले की बात की जाए तो दबंग दिल्ली ने अभी तक एक टीम के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही टीम के स्टार रेडर नवीन 'एक्सप्रेस' ने भी लगातार 19 सुपर 10 लगाते हुए टीम के शानदार प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा टीम का डिफेंस भी लगातार काफी अच्छा कर रहा है। दूसरी तरफ बेंगलुरु बुल्स की टीम पूरी तरह से पवन सेहरावत के ऊपर निर्भर करती है, जिन्होंने टीम को पहले एलिमिनेटर मुकाबले में जीत दिलाई थी। हालांकि बुल्स को कप्तान रोहित कुमार की वापसी से फायदा होगा, जिनका अनुभव टीम के काफी काम आएगा।
इस सीजन में दबंग दिल्ली और बेंगलुुरु बुल्स के बीच दो मैच हुए, जिसमें एक में दिल्ली ने जीत दर्ज की, तो दूसरे मुकाबला टाई रहा था। हालांकि पवन के लिए इस मैच में चुनौती इतनी आसान नहीं होगी, क्योंकि दिल्ली का डिफेंस काफी अच्छा खेल रहा है और साथ ही में उनके पास काफी अनुभव भी है। इसी वजह से बुल्स को लगातार दूसरे सीजन में फाइनल में पहुंचने के लिए उनके डिफेंस का अच्छा करना काफी जरूरी है।
दिल्ली की टीम अगर पवन सेहरावत को रोकने में कामयाब हो जाती है, तो निश्चित ही पीकेएल इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में जरूर पहुंच जाएंगे।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो बंगाल वॉरियर्स और यू मुम्बा दोनों ही टीमें काफी संतुलित नजर आती है। बंगाल के लिए उनके कप्तान मनिंदर सिंह, मोहम्मद नबीबक्श, बलदेव सिंह और रिंकु नरवाल ने अच्छा किया है, तो मुंबई के लिए कप्तान फजल अत्राचली, संदीप नरवाल और अभिषेक सिंह लगातार अच्छा कर रहे हैं। यह मुकाबला काफी नजदीकी होने की उम्मीद है।
मुंबई की टीम की नजर तीसरे सीजन के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचने पर होगी, तो दूसरी तरफ बंगाल टीम पहली बार फाइनल में पहुंचना चाहेगी।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
दबंग दिल्ली vs बेंगलुरु बुल्स के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला शाम 7:30 बजे से और बंगाल वॉरियर्स vs यू मुम्बा के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही मुकाबले अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम में होंगे। इस मैच को इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार ऐप पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।