प्रो कबड्डी लीग के छठे मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने पुनेरी पलटन को 34-24 से हराते हुए जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। पुणे को अपने स्टार रेडर नितिन तोमर की काफी खली। हरियाणा स्टीलर्स की जीत में युवा रेडर नवीन का अहम योगदान रहा, जिन्होंने सुपर 10 लगाया, इसके अलावा विकास काले और कुलदीप यादव ने डिफेंस में बेहतर प्रदर्शन किया।
पुनेरी पलटन ने अपनी स्टार्टिंग सेवन में मंजीत, सुरजीत सिंह, अमित कुमार, पवन कुमार, गिरीश एर्नाक, दीपक यादव और शुभम शिंदे को मौका दिया। हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी टीम में नवीन कुमार, विकास काले, के सेल्वामणी, परवीन, कुलदीप सिंह, विनय और धर्मराज चेरलाथन को शामिल किया। इस मैच में दोनों टीम के दो दिग्गज कोच के रूप में भी देखा जाता है। पुणे के कोच जहां अनूप कुमार हैं, तो हरियाणा स्टीलर्स के कोच राकेश कुमार हैं।
पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने 22-10 से बढ़त बनाई। शुरुआत से ही हरियाणा स्टीलर्स ने दबदबा बनाया और मैच के 9वें मिनट में पुनेली पलटन को ऑलआउट किया। इसके बाद ऐसा लग रहा था कि पुणे की टीम वापसी करेगी, लेकिन हरियाणा ने अपना दबदबा कम नहीं होने दिया और के सेल्वामणी की सुपर रेड के दम पर अपनी बढ़त को मजबूत किया। इसके बाद 15वें मिनट में दूसरी बार पुनेरी पलटन को ऑलआउट किया। पुणे की टीम को इस मैच में नहीं खेल रहे नितिन तोमर की कमी काफी खली।
दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन हरियाणा की बढ़त इतनी थी कि उन्होंने आराम से खेलते हुए अपनी बढ़त को बरकरार रखा। पुणे के लिए पवन कादियान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को वापसी कराने का भरपूर प्रयास किया। हालांकि अंत में हरियाणा की टीम ने आसानी से जीत हासिल की। पुणे को इस मैच में एक अंक भी नहीं मिल सका।