प्रो कबड्डी 2019 के 126वें मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने तेलुगु टाइटंस को 48-38 से हराते हुए इस सीजन का अंत जीत के साथ किया। गुजरात की टीम 51 अंकों के साथ आठवें स्थान पर आ गई है, तो तेलुगु टाइटंस अभी भी 11वें स्थान पर ही बनी हुई है। गुजरात के लिए पंकज ने इस मैच में हाई 5 पूरा किया।
पहले हाफ के बाद तेलुगु टाइटंस ने 21-13 की बढ़त बनाई। गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के लिए मैच की शुरुआत अच्छी रही, जीबी मोरे ने मैच के तीसरे ही मिनट में एक बेहतरीन सुपर रेड की और अपनी टीम को बढ़त दिलाई। यहां से लेकिन तेलुगु टाइटंस ने वापसी की और गुजरात की टीम को छठे मिनट में ऑलआउट किया और बढ़त हासिल की। गुजरात के लिए सबसे निराशानजक बात यह रही कि उनका डिफेंस बिल्कुल ही खामोश रहा। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें डिफेंस में पहला पॉइंट 12वें मिनट में मिला। इस बीच तेलुगु के रेडर्स और डिफेंडर्स दोनों ने ही बेहतर प्रदर्शन किया। तेलुगु टाइटंस के स्टार डिफेंडर विशाल भारद्वाज ने प्रो कबड्डी में अपने 200 पॉइंट्स पूरे किए। पहला हाफ खत्म होते-होते गुजरात की टीम ने वापसी के संकेत दिए।
गुजरात की टीम ने दूसरे हाफ की भी बेहतरीन शुरुआत की, सबसे पहले उन्होंने सिद्धार्थ देसाई को उनकी रेड में आउट किया और फिर सोनू ने एक ही रेड में दो पॉइंट हासिल करते हुए तेलुगु को ऑलआउट के करीब धकेला। आखिरकार 22वें मिनट में गुजरात ने पहली बार तेलुगु को ऑलआउट किया। गुजरात ने अपनी पकड़ को और भी ज्यादा मजबूत किया और वो जल्द ही तेलुगु को ऑलआउट करने के करीब आ गए थे। पहले मल्लिकार्जुन ने रेड में पॉइंट हासिल किया औऱ फिर सोनू को सुपर टैकल करते हुए टाइटंस ने खुद को बचाया। तेलुग ने खुद को ऑलआउट से कई बार बचाया। इस बीच गुजरात के सोनू ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया। गुजरात ने 32वें मिनट में दूसरी बार तेलुगु को ऑलआउट किया। सिड देसाई ने अपना सुपर 10 पूरा किया और दो बार टीम को बचाया, लेकिन आखिरकार गुजरात को कामयाबी मिली। गुजरात की टीम ने मैच के 38वें मिनट में एक बार फिर तेलुगु को ऑलआउट किया। अंत में गुजरात ने आसानी से इस मैच को जीत लिया।