प्रो कबड्डी 2019 के दसवें मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने यूपी योद्धा को 44-19 से हराते हुए इस सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की, दूसरी तरफ यूपी की यह लगातार दूसरी हार है। गुजरात के लिए रेडिंग में रोहित गुलिया ने शानदर सुपर 10 लगाया, तो डिफेंस में परवेश भैंसवाल ने हाई 5 लगाया। यूपी की टीम की तरफ सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उन्हें रिशांक देवाडिगा की कमी काफी खल रही है।
यूपी योद्धा के कप्तान नितेश कुमार ने इतिहास रचा, वो पीकेएल में सबसे तेज 150 टैकल पॉइंट करने वाले डिफेंडर बन गए। उन्होंने यह कारनामा 46 मुकाबलों में किया, उन्होंने मंजीत छिल्लर और सुरजीत सिंह जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 47 मैचों में यह कारनामा किया था। गुजरात ने सबसे बड़ी जीत (25 पॉइंट) के मामले में अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की
पहले हाफ के बाद गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 19-9 से बढ़त बनाई। शुरुआत से ही गुजरात के रेडर्स ने यूपी योद्धा के डिफेंस के ऊपर दबाव बनाए रखा और 12वें मिनट में उन्हें पहली बार ऑलआउट किया। इसके बाद गुजरात के डिफेंस ने भी हल्ला बोला और अपने रेडर्स का भरपूर साथ निभाया। यूपी की टीम के रेडर्स टच पाइंट लगातार लाने में नाकाम रहे, जिसके कारण वो 20 मिनट के बाद काफी पिछड़ गए।
गुजरात की टीम ने दूसरे हाफ की भी बेहतरीन शुरुआत की और पहले तीन मिनट के अंदर ही यूपी की टीम को मैच में दूसरी बार ऑलआउट किया। यूपी की टीम किसी भी प्रकार की टक्कर दे ही नहीं पाई और गुजरात ने भी बेहतरीन तरीके से अपनी बढ़त को बरकरार रखा। यूपी ने किसी तरह खुद को तीसरी बार ऑलआउट होने से दो बार बचाया, लेकिन 37वें मिनट में आखिरकार वो एक बार फिर ऑलआउट हो गए। अंत में गुजरात की टीम ने आसानी से जीत हासिल की और यूपी को फिर से एक अंक भी नहीं मिल सका।