तेलगु टाइटंस प्रो कबड्डी लीग की 8 टीमों में से एक है। इस टीम का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप हमेशा से खराब रहा है, जबकि यह टीम में हमेशा से ही शानदार खिलाड़ियों से सजी रही। इस टीम में प्रो कबड्डी लीग के सबसे बड़े स्टार राहुल चौधरी थे, जो पिछले 6 सीजन तक इस टीम का हिस्सा थे। तेलुगु टाइटंस अब तक एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है।तेलुगु टाइटंस फ्रेंचाइजी ने इस साल के ऑक्शन में राहुल चौधरी को रिलीज कर दिया, जिसके बाद वे तमिल थलाइवाज टीम में चले गए। राहुल चौधरी के जाने के बाद हैदराबाद आधारित फ्रेंचाइजी ने नीलामी में यू मुंबा के पूर्व खिलाड़ी सिद्धार्थ देसाई को ख़रीदकर टीम में शामिल किया। सिद्धार्थ देसाई का टीम में बहुत बड़ा रोल होगा साथ ही तेलुगु टाइटन्स के फैंस की उम्मीदें उनसे लगी रहेंगी।आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि तेलगु टाइटंस किन 7 खिलाड़ियों के साथ अपने शुरुआती मैचों में मैट पर उतर सकती है।#राइट कॉर्नर- अबोज़ार मेघानी:Welcome back, Abozar Mohajermighani! The #TitanArmy is waiting for you with open arms! #VivoProKabaddiAuction https://t.co/ojon4bNWj8— Telugu Titans (@Telugu_Titans) April 8, 2019ईरानी डिफेंडर अबोजर मिघानी ने अपने प्रो कबड्डी लीग करियर की शुरुआत पांचवे सीजन में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की ओर से किया था। लेकिन अगले ही सीजन में वे तेलगु टाइटंस का हिस्सा बने और वे इस टीम के अभिन्न अंग बन गए। इस साल के ऑक्शन में तेलगु टाइटंस ने उन्हें 76 लाख रुपये की बड़ी कीमत देकर खरीदा था।अबोज़ार मेघानी ने लीग में खेले 45 मैचों में प्रति मैच 2.46 अंकों के औसत से 121 टैकल अंक बटोरे हैं। उन्होंने अपने करियर में 10 बार सुपर टैकल हासिल किया है, जिनमें से 8 तब आए जब वे तेलुगु टाइटंस की जर्सी में थे। टीम के प्रमुख डिफेंडर रहते हुए वे छठें सीजन में 100 प्रतिशत नॉट आउट रहने में सक्षम रहे। तेलगु टाइटंस इस सीजन भी अबोज़ार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।