# राइट इन- रजनीश:
तेलगु टाइटंस की सबसे बड़ी कमजोरी उसके दूसरे और तीसरे रेडर हैं। सिद्धार्थ देसाई टीम के प्रमुख रेडर होंगे लेकिन उन्हें अपने साथी रेडर्स से उचित सहयोग नहीं मिलेगा क्योंकि लगभग सभी रेडर कम अनुभवी हैं। हालांकि टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो सिद्धार्थ देसाई का स्थान ले सके। लेकिन अगर तेलगु टाइटन्स अपने सपोर्टिंग रेडर की ओर देखेगी तो दूसरे रेडर के रूप में रजनीश को टीम में जगह दे सकती हैं।
रजनीश ने पिछले सीजन ही तेलगु टाइटंस के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने पिछले सीजन कुल 4 मैच खेलते हुए 2.25 रेड प्रति औसत से 9 अंक हासिल किए थे।
#राइट कवर- आकाश चौधरी:
मनीष के अलावा तेलगु टाइटंस फ्रेंचाइजी ने युवा आकाश चौधरी को नीलामी में खरीदा है। टीम में आकाश चौधरी राइट कवर को संभालेंगे जबकि मनीष लेफ्ट कवर को संभालेंगे। दोनों युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा। आकाश चौधरी और मनीष की जोड़ी प्रो कबड्डी लीग की सबसे अच्छे कवर जोड़ी गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के प्रवेश भैंसवाल और सुनील कुमार की तरह हो सकती है। इनके अलावा इस टीम में सी० नरेश और ईरानी ऑलराउंडर फरहाद भी राइट कवर के लिए विकल्प हैं।