प्रो कबड्डी 2019: तेलुुगु टाइटंस की शुरुआती मैचों के लिए संभावित प्लेइंग सेवेन

Enter caption

#सेंटर- सिद्धार्थ देसाई:

इस साल की ऑक्शन में तेलुगु टाइटन्स ने सिद्धार्थ देसाई को 1.45 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा। इस ऑक्शन में सिद्धार्थ सबसे महंगे खिलाड़ी थे। हालांकि यह कीमत सिद्धार्थ की सबसे बड़ी उपलब्धि माना जा सकता है, लेकिन अब उन्हें तेलगु टाइटंस टीम के पूरे रेडिंग विभाग को संभालना होगा।

रनिंग हैंड टच स्पेशलिस्ट सिद्धार्थ देसाई ने पिछले साल अपने डेब्यू सीज़न में 221 अंक अर्जित किए थे। इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करके वह यह जरूर दिखाना चाहेंगे उनके पूर्व फ्रेंचाइज़ी यू मुंबा ने उन्हें रिलीज करके कितनी बड़ी गलती की है।

#लेफ्ट कवर- मनीष:

युवा रेडर मनीष को तेलगु टाइटंस फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के लिए हुए ऑक्शन में खरीदा है। यह उनके प्रो कबड्डी लीग करियर की पहला सीजन होगा। मनीष की जोड़ी राइट कवर के आकाश चौधरी के साथ अच्छी बन सकती है। मनीष अगर इस सीजन टाइटंस के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे प्रो कबड्डी लीग के उभरते हुए सितारे बन सकते हैं।

Quick Links