प्रो कबड्डी 2019: तेलुुगु टाइटंस की शुरुआती मैचों के लिए संभावित प्लेइंग सेवेन

Enter caption

#लेफ्ट इन- सूरज देसाईं:

इस साल तेलगु टाइटंस टीम में सिद्धार्थ देसाईं जितना अनुभवी कोई रेडर नहीं है।सिद्धार्थ देसाईं के भाई सूरज देसाईं को तेलगु टाइटंस ने 10 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा है। पिछले साल सिद्धार्थ देसाईं के प्रदर्शन को देखते हुए उनके भाई को वापस लाया गया है। इससे पहले वे जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली टीम का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

#लेफ्ट कॉर्नर- विशाल भारद्वाज:

Enter caption

तेलगु टाइटंस टीम के कप्तान विशाल भारद्वाज लेफ्ट कॉर्नर संभालेंगे। विशाल ने अपने प्रो कबड्डी लीग करियर की शुरुआत चौथे सीजन में तेलगु टाइटंस की ओर से किया था लेकिन वे 5वें सीजन में लाइमलाइट में आए जब उन्होंने कुल 71 टैकल अंक अर्जित किए थे। विशाल का सबसे प्रमुख दांव 'एंकल होल्ड' है। इस दांव से वे विपक्षी रेडर के टखने को मजबूती से पकड़कर अपनी ओर खींच देते हैं। उनके पास 41 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 138 अंक अर्जित किए हैं।

तेलगु टाइटंस टीम में सिद्धार्थ देसाईं, विशाल भारद्वाज और अबोज़ार मेघानी मुख्य खिलाड़ी होंगे, जो टीम को इस सीजन का खिताब दिलवा सकते हैं।

Quick Links