प्रो कबड्डी 2019: राहुल चौधरी ने पीकेएल में 1000 पॉइंट्स पूरे किए, परदीप नरवाल के बाद यह कारनामा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

राहुल चौधरी ने आखिरकार हासिल किया बड़ा मुकाम
राहुल चौधरी ने आखिरकार हासिल किया बड़ा मुकाम

कबड्डी के दिग्गज खिलाड़ी और शोमैन के नाम से मशहूर राहुल चौधरी ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ नया मुकाम हासिल किया। राहुल चौधरी ने प्रो कबड्डी में अपने 1000 पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं और परदीप नरवाल के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। राहुल चौधरी ने यह कारनामा 119 मुकाबलों में किया है। राहुल के अबतक 1001 पॉइंट हो चुके हैं, जिसमें 942 रेड और 59 टैकल पॉइंट्स शामिल हैं।

गुजरात के खिलाफ हुए मैच में भले ही राहुल ने सिर्फ 5 ही पॉइंट हासिल किए, लेकिन उन्होंने आखिरकार इस बड़ी उपलब्धि को अपने नाम कर लिया।

राहुल चौधरी के लिए मौजूदा सीजन काफी निराशाजनक रहा है और उन्होंने 19 मुकाबलों में सिर्फ 125 पॉइंट ही हासिल किए हैं। राहुल के नाम 117 रेड पॉइंट्स और 8 टैकल पॉइंट्स हैं, साथ ही में वो सिर्फ 4 सुपर 10 ही लगा पाए हैं। हालांकि राहुल चौधरी उस निरंतरता से प्रदर्शन नहीं कर पाए, जैसे उनकी टीम को उनसे उम्मीद थी। इसी वजह से तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा है और टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। इसके अलावा तमिल थलाइवाज को बिना कोई मुकाबला जीते 13 मैच हो चुके हैं।

कबड्डी के पॉस्टर बॉय राहुल चौधरी ने अपने पीकेएल करियर की शुरुआत तेलुगु टाइटंस के साथ की थी और 6 सीजन वो उन्हीं के साथ रहे थे। इस सीजन नीलामी में राहुल को तमिल थलाइवाज ने खरीदा था। राहुल ने अपने पीकेएल करियर में 40 सुपर 10 भी लगाए हैं।

हालांकि वो बचे हुए तीन लीग मुकाबलों में अच्छा करते हुए सीजन का अंत शानदार तरीके से करना चाहेंगे। राहुल को 1000 रेड पॉइंट्स पूरा करने के लिए अभी 58 पॉइंट्स की जरूरत है, तो देखना दिलचस्प होगा कि वो कितने मुकाबलों में यह कारनामा कर पाते हैं।

Kabaddi News Hindi, सभी मैचों के नतीजे, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now