Pro Kabaddi 2023: यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) ने प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन से पहले ही अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था। इसमें परदीप नरवाल (Pardeep Narwal), नितेश कुमार (Nitesh Kumar), सुमित सांगवान (Sumit Sangwan) जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के नाम शामिल थे।
इसी वजह से 9 और 10 अक्टूबर को हुए ऑक्शन में यूपी योद्धाज को ज्यादा खिलाड़ियों के पीछे जाने की जरूरत नहीं थी। उन्हें सिर्फ एक अच्छे कवर और तीसरे रेडर की मुख्य तौर पर दरकार थी, साथ ही उन्होंने बैकअप के तौर पर भी खिलाड़ियों को खरीदा। Pro Kabaddi 2023 के लिए यूपी की टीम काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है और उनकी कोशिश आगामी सीजन में अपने टाइटल के सूखे को खत्म करने पर होगी।
ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर काफी पैसे खर्च हुए हैं और इस बीच हर टीम ने किसी ना किसी खिलाड़ी बड़ी रकम में खरीदा ही है। इस आर्टिकल में हम आपको Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन में यूपी योद्धाज द्वारा खरीदे गए दो सबसे महंगे खिलाड़ियो के बारे में बताने वाले हैं।
#) Pro Kabaddi 2023 में UP Yoddhas ने विजय मलिक पर खर्च किए 85 लाख रुपये
दबंग दिल्ली केसी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद विजय मलिक का नाम जब ऑक्शन में आया तो टीमों ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। अंत में यूपी योद्धाज ने विजय मलिक को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 85 लाख खर्च करने पड़े। PKL 10 ऑक्शन में यूपी योद्धाज द्वारा खरीदे जाने वाले विजय मलिक सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।
विजय इससे पहले दबंग दिल्ली केसी और पटना पाइरेट्स के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। विजय को यूपी योद्धाज में परदीप नरवाल और सुरेंदर गिल का साथ देना होगा, साथ ही डिफेंस में भी उनका योगदान अहम रह सकता है। फैंस को एक बार फिर परदीप नरवाल और विजय मलिक की जोड़ी रेडिंग में साथ में दिखाई देने वाली है।
#) Pro Kabaddi 2023 में गुरदीप को खरीदने के लिए UP Yoddhas ने खर्च किए 20 लाख रुपये
यूपी योद्धाज ने गुरदीप को PKL 10 ऑक्शन में 20 लाख रुपये में खरीदते हुए एक बार फिर अपनी टीम में शामिल किया। गुरदीप पिछले सीजन में भी यूपी योद्धाज के लिए खेले थे और कई मौकों पर उन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया था। इसी वजह से जब गुरदीप को रिलीज किया गया था, तो काफी ज्यादा हैरानी हुई थी, हालांकि अब उन्होंने गुरदीप को टीम में शामिल करके अपने डिफेंस को फिर से मजबूत कर लिया है।