Pro Kabaddi 2023-24: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023-24) के 64वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस को 46-26 से करारी शिकस्त दी। बंगाल वॉरियर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में अभी भी 9वें और तेलुगु टाइटंस 12वें स्थान पर बनी हुई है।
Pro Kabaddi 2023-24 में Pawan Sehrawat का सुपर 10 गया बेकार
बंगाल वॉरियर्स के लिए Pro Kabaddi 2023-24 के इस मैच में वैभव गर्जे (9) और शुभम शिंदे (4) ने हाई 5 लगाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। तेलुगु टाइटंस के लिए कप्तान पवन कुमार सेहरावत ने सुपर 10 लगाते हुए 11 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में संदीप ढुल ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए। पवन का सुपर 10 गया बेकार।
बंगाल वॉरियर्स ने पहले हाफ के बाद 27-10 की बढ़त बनाई। पवन कुमार सेहरावत ने अपनी पहली ही रेड में खाता खोला और बंगाल के कप्तान शुभम शिंदे को आउट किया। वॉरियर्स के लिए पहला पॉइंट नितिन कुमार ने बोनस के जरिए हासिल किया। बंगाल के लिए नितिन कुमार और विश्वास ने रेडिंग में लगातार पॉइंट्स हासिल किए और इसी वजह से तेलुगु टाइटंस के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा था। मैच के सातवें मिनट में टाइटंस ऑल-आउट भी हो गई। बंगाल ने अपना दबदबा बरकरार रखा और अपनी लीड में इजाफा किया। इस बीच बंगाल के डिफेंस ने पवन को चलने नहीं दिया और उन्हें लगातार आउट किया। वैभव गर्जे ने अपना हाई 5 भी पहले ही हाफ में पूरा कर लिया। 19वें मिनट में नितिन ने अपनी रेड में टाइटंस के बचे हुए दोनों खिलाड़ियों को आउट करते हुए उन्हें दूसरी बार लोना दिया।
दूसरे हाफ की पहली ही रेड में पवन सेहरावत आउट हो गए और इसके बाद मुकाबला काफी देर तक डू ऑर डाई पर ही चला। पवन ने रिवाइव होने के बाद लगातार रेड पॉइंट्स हासिल किए और उन्होंने खतरनाक दिख रहे वैभव गर्जे को भी आउट किया। उन्हें अपने डिफेंडर्स का भी साथ मिला और इसी वजह से पहली बार बंगाल के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा। जसकीरत सिंह ने पवन को सुपर टैकल करते हुए टाइटंस का मोमेंटम तोड़ते हुए अपनी टीम की लीड में इजाफा किया। शंकर ने पवन को रिवाइव कराया और उन्होंने 34वें मिनट में बंगाल के बचे हुए दोनों खिलाड़ियों को आउट करते हुए उन्हें पहली बार लोना दिया।
इसी के साथ पवन ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया। हालांकि, बंगाल ने एक बार फिर कंट्रोल अपने हाथ में लिया और सबसे पहले पवन को टैकल किया। इसके बाद एक के बाद एक तेलुगु टाइटंस के सभी खिलाड़ियों को आउट करते हुए उन्हें तीसरी बार लोना दिया। यहां से बंगाल वॉरियर्स की जीत सुनिश्चित हो गई थी। अंत में बंगाल ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 5 अंक हासिल किए उन्होंने Pro Kabaddi 2023-24 में लगातार 4 मैच हारने के बाद आखिरकार जीत दर्ज की। तेलुगु टाइटंस की यह लगातार 5वीं हार है और उन्हें इस मैच से एक अंक भी नहीं मिला।