Pro Kabaddi 2023: मुंबई में 9 और 10 अक्टूबर को हुए प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) ऑक्शन काफी ज्यादा ऐतिहासिक रहा और इसमें 100 से ऊपर खिलाड़ियों को 12 टीमों द्वारा खरीदा गया। 5 खिलाड़ी जहां करोड़पति बने, तो कुछ खिलाड़ियों को उनके बेस प्राइस पर भी टीमों ने खरीदा।
इस बीच ऐसे कई खिलाड़ी थे जिन्हें Pro Kabaddi 2023 के लिए कोई खरीददार नहीं मिला। संदीप ढुल, बलदेव सिंह, रिंकू नरवाल, अमित हूडा, टी आदर्श जैसे प्लेयर्स का अनसोल्ड का जाना काफी ज्यादा चौंकाने वाला रहा, क्योंकि यह सभी अभी युवा हैं और इस लीग में उन्होंने कम समय में अपनी छाप छोड़ी है।
आपको बता दें कि इनके अलावा कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी ऑक्शन का हिस्सा थे और उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन दिग्गज अनसोल्ड प्लेयर्स के बारे में बात करने वाले हैं।
#) Pro Kabaddi 2023 में Deepak Niwas Hooda पर किसी टीम ने नहीं जताया भरोसा
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और जबरदस्त ऑल-राउंडर दीपक निवास हूडा कैटेगरी बी का हिस्सा थे। वो पहले ही दिन ऑक्शन का हिस्सा बने थे और उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। यह काफी हैरान करने वाली बात थी कि किसी भी टीम ने दीपक निवास हूडा के लिए बिड नहीं किया और इसी वजह से वो अनसोल्ड गए। Pro Kabaddi 2023 में फैंस दीपक हूडा को खेलते हुए देख पाएंगे।
दीपक निवास हूडा ने अपने PKL करियर में 157 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके 1119 पॉइंट्स हैं। दीपक ने रेडिंग में 1020 और डिफेंस में 99 पॉइंट्स हासिल किए। इस बीच दिग्गज ऑल-राउंडर ने अपने करियर में 35 सुपर 10 और 4 हाई 5 लगाए हैं, साथ ही 23 सुपर रेड और 8 सुपर टैकल भी वो कर चुके हैं। इतने शानदार रिकॉर्ड के बावजूद टीमों ने उनके ऊपर विश्वास नहीं जताया और शायद पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन उनके अनसोल्ड जाने का मुख्य कारण रहा।
#) Pro Kabaddi 2023 में एक बार फिर अनसोल्ड गए Sandeep Narwal
संदीप नरवाल उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो एक से ज्यादा टीमों के लिए PKL का खिताब जीत चुके हैं, लेकिन पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी उनके हाथ निराशा ही लगी। संदीप नरवाल Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन में बी कैटेगरी का हिस्सा थे और जब उनका नाम आया तो किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
आपको बता दें कि 10वें सीजन की तरह PKL के 9वें सीजन के लिए हुए ऑक्शन में संदीप नरवाल को किसी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन बाद में उन्हें बतौर रिप्लेसमेंट यूूपी योद्धाज में शामिल किया गया था। यूपी के लिए कम मैचों में ही सही, लेकिन संदीप ने काफी ज्यादा प्रभावित किया था और इसी वजह से लगा था कि उन्हें कोई ना कोई टीम जरूर खरीदेगी, हालांकि ऐसा नहीं हुआ और वो अनसोल्ड गए।
संदीप नरवाल ने PKL करियर में 156 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होने 645 पॉइंट्स हासिल किए। इसमें उन्होंने 285 पॉइंट्स टैकल और 360 पॉइंट्स रेडिंग में हासिल किए। संदीप ने इस बीच 18 हाई 5 और एक सुपर 10 लगाया। संदीप ने 10 सुपर रेड और 30 सुपर टैकल भी किए हैं। वो इस लीग के सबसे बेहतरीन ऑल-राउंडर्स में से एक हैं और उनकी कमी जरूर Pro Kabaddi 2023 में खलने वाली हैं।
#) Pro Kabaddi 2023 में नहीं दिखेगा Monu Goyat का जलवा
एक समय मोनू गोयत PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी थे, लेकिन Pro Kabaddi 2023 के लिए हुए ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा। पिछले सीजन तेलुगु टाइटंस के लिए खेलने वाले मोनू गोयत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम भी सबसे आखिरी स्थान पर रही थी। इसी वजह से ज्यादा किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में रुचि नहीं दिखाई और युवा प्लेयर्स पर भरोसा जताया।
मोनू के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है और 97 मैचों के बाद उनके 625 पॉइंट्स हैं। वो एक अच्छे खिलाड़ी हैं और जरूर मौका मिलने पर वो अच्छा कर सकते थे। एक बात तो साफ है कि उनकी कमी फैंस को काफी ज्यादा खलने वाली है।