Pro Kabaddi 2023: 4 बातें जो आपको PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी Pawan Sehrawat के बारे में जरूरी जाननी चाहिए 

PKL में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं Pawan Sehrawat
Pro Kabaddi 2023 में सबसे महंगे खिलाड़ी बने पवन सेहरावत (Photo: PKL)

Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10 सीजन की नीलामी खत्म हो गई है। टीमों ने खिलाड़ियों पर खूब पैसे बरसाए और इस बारिश में पवन सेहरावत (Pawan Sehrawat) लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पवन को तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) ने 2.605 करोड़ रुपये में खरीदा। इस आर्टिकल में हम आपको पवन के बारे में 4 बातें बताने वाले हैं जो फैंस को जरूर जाननी चाहिए।

#1 PKL में 1000 से अधिक प्वाइंट हासिल चुके हैं पवन सेहरावत

youtube-cover

PKL की शुरुआत 2014 में हुई थी और तब से लेकर अब तक सैकड़ों खिलाड़ी इसका हिस्सा बन चुके हैं। हालांकि, अब भी केवल पांच ही खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने लीग में 1000 प्वाइंट हासिल करने का कारनामा किया है। पवन सेहरावत भी उन पांच खिलाड़ियों में से एक हैं। PKL 8 बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया था। 105 मैचों में पवन ने 1037 पॉइंट हासिल किए हैं जिसमें से 987 रेडिंग में आए हैं।

#2 कबड्डी छोड़ने का मन बना चुके थे पवन

youtube-cover

लीग के तीसरे सीजन में बेंगलुरु बुल्स के साथ पवन ने अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि पहले तीन सीजन में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने से वह काफी निराश थे और कबड्डी को छोड़ना चाहते थे। उन्होंने अपने करियर को रिवाइव करने का श्रेय रणधीर सिंह को दिया है। एक इंटरव्यू में पवन ने कहा था,

"नीलामी से पहले उन्होंने मुझे काफी अधिक प्रैक्टिस कराई। वह मेरे गांव में आते थे और मुझसे कहते थे कि हम तुम्हें अपनी टीम में लेंगे। उन्होंने वीडियो एनालिसिस की मदद से मुझे मेरी गलतियां दिखाई। उन्होंने डुबकी और अन्य स्किल को मेरे साथ जोड़ा। लगातार प्रैक्टिस के बाद मेरा करियर अपने आप सही रास्ते पर आ गया।"

#4 एक बार गुजरात जायंट्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं पवन

2017-18 सीजन में पवन गुजरात जायंट्स की टीम का हिस्सा थे। पांचवें सीजन से पहले बुल्स ने उन्हें रिलीज किया था और लीग डेब्यू कर रही गुजरात ने उन्हें साइन कर लिया। गुजरात के लिए पवन को अधिक मौके नहीं मिले थे। लगभग पूरे सीजन बेंच पर ही बैठे रहने के बाद छठे सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था।

#5 एक PKL मैच में सबसे अधिक प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी हैं पवन

youtube-cover

PKL 2019 में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मैच में पवन ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। वह एक मैच में सबसे अधिक प्वाइंट बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। पवन ने उस मैच में अकेले 39 प्वाइंट लिए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम पर बुल्स ने हरियाणा को 59-36 के अंतर से हराया था। पवन ने अपने पूरे प्वाइंट रेडिंग में ही लिए थे। पवन कुमार सेहरावत से आगामी सीजन में भी इसी तरह के प्रदर्शन की अपेक्षा रहेगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now