Pro Kabaddi 2023: BEN vs PUN Dream11 Prediction, संभावित प्लेइंग 7 अपडेट आज के PKL 10 मैच के लिए - 14 फरवरी, 2024

PKL 10 Dream 11 Predictions
PKL 10 Dream11 Fantasy Suggestions (Photo: PKL)

Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी के दसवें सीजन (Pro Kabaddi 2023) का 121वां मैच 14 फरवरी को बंगाल वॉरियर्स और पुनेरी पलटन (BEN vs PUN) के बीच खेला जाएगा। ये दसवें सीजन में कोलकाता लेग का आखिरी मैच होगा।

PKL 10 में बंगाल वॉरियर्स ने अभी तक खेले 20 में से 9 मैच जीते हैं और टीम अंक तालिका में 54 पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर विराजमान है। बंगाल लगातार 2 मैच जीत चुकी है और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें इस जीत की सख्त जरूरत है। दूसरी ओर पुनेरी पलटन के 19 मैचों में 14 जीत के बाद 81 पॉइंट्स हैं और टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। पुणे पिछले 7 मैचों से हारी नहीं है, जिनमें से 3 टाई रहे हैं। वो अंक तालिका में दोबारा पहला स्थान पाने के लिए जरूर जीतना चाहेंगे।

BEN vs PUN के बीच Pro Kabaddi 2023 के 121वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7

बंगाल वॉरियर्स

मनिंदर सिंह (कप्तान), नितिन कुमार, एस विश्वास, वैभव गर्जे, जसकीरत सिंह, शुभम शिंदे और हर्ष लाड।

पुनेरी पलटन

असलम इनामदार (कप्तान), मोहित गोयत, मोहम्मदरेज़ा शादलू, पंकज मोहिते, अबिनेश नादराजन, संकेत सावंत और गौरव खत्री।

मैच डिटेल

मैच - बंगाल वॉरियर्स vs पुनेरी पलटन, 121वां मुकाबला

तारीख - 14 फरवरी, 2024, 9 PM IST

स्थान - कोलकाता

BEN vs PUN के बीच Pro Kabaddi 2023 के 121वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestions #1: वैभव गर्जे, गौरव खत्री, अबिनेश नादराजन, मोहम्मदरेज़ा शादलू, असलम इनामदार, मनिंदर सिंह, मोहित गोयत।

कप्तान: मनिंदर सिंह, उपकप्तान: मोहम्मदरेज़ा शादलू

Fantasy Suggestions #2: गौरव खत्री, अबिनेश नादराजन, हर्ष लाड, मोहम्मदरेज़ा शादलू, नितिन कुमार, मनिंदर सिंह, मोहित गोयत।

कप्तान: मोहम्मदरेज़ा शादलू, उपकप्तान: नितिन कुमार

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now