PKL 10: 14 फरवरी को बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) और पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) के बीच प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन (PKL 10) का 121वां मुकाबला खेला गया था। इस रोमांचक मैच में पुणे को 29-26 से जीता और इसी के साथ वो पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गए हैं। बंगाल अभी भी सातवें स्थान पर ही हैं।
पुनेरी पलटन के लिए PKL 10 के इस मैच में रेडिंग में आकाश शिंदे ने सुपर 10 लगाते हुए सबसे ज्यादा 10 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में अबिनेश नादराजन ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट्स लिए। बंगाल वॉरियर्स के लिए रेडिंग में नितिन कुमार ने सबसे ज्यादा 5 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में शुभम शिंदे और वैभव गर्जे ने दो-दो टैकल पॉइंट्स लिए।
Bengal Warriors के ऊपर PKL 10 से बाहर होने का खतरा मंडराया
सातवें सीजन की चैंपियन टीम बंगाल वॉरियर्स के लिए यह मुकाबला काफी ज्यादा अहम था, लेकिन अपने होम लेग के आखिरी मैच में हार के साथ उन्हें तगड़ा झटका लगा है। इस हार के साथ उनके PKL 10से बाहर होने की उम्मीद काफी ज्यादा बढ़ गई है। बंगाल को अगले दौर में जाने के लिए हरियाणा स्टीलर्स को सभी मुकाबले बहुत विशाल अंतर से हारने होंगे।
पुनेरी पलटन ने PKL 10 के इस मैच में स्टार्टिंग 7 से कप्तान असलम इनामदार, मोहित गोयत और संकेत सावंत को बाहर रखते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया। हालांकि, टीम को अपने मुख्य खिलाड़ियों की कमी बिल्कुल भी नहीं खली और उन्होंने मैच की शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। बंगाल की टीम छठे मिनट में ही ऑल-आउट हो गई थी और पुणे के डॉमिनेंस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वॉरियर्स को मैच में अपना पहला पॉइंट ऑल-आउट होते समय बोनस के जरिए मिला था। पलटन ने पूरे हाफ में अपनी बढ़त को बरकरार रखा और 20 मिनट की समाप्ति के बाद वो 18-9 से आगे थे।
दूसरे हाफ में बंगाल वॉरियर्स ने वापसी का प्रयास किया और उन्होंने एक बार पुनेरी पलटन को ऑल-आउट करते हुए अंतर को काफी ज्यादा कम किया। हालांकि उनका डिफेंस दूसरे हाफ में एक भी पॉइंट हासिल करने में कामयाब नहीं हुआ और दूसरी तरफ रेडिंग में कप्तान मनिंदर सिंह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इसी वजह से करीब आने के बावजूद बंगाल वॉरियर्स को हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच को जीतते हुए पुनेरी पलटन ने 5 अहम अंक हासिल किए और वो टॉप पर पहुंच गए। बंगाल को सिर्फ एक अंक से संतुष्ट करना पड़ा। दिग्गज कप्तान मनिंदर सिंह सिर्फ 4 अंक हासिल कर पाए और इसके लिए वो 4 बार आउट हुए।