Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के शुरू होने में भले ही अभी कुछ दिन रहते हैं, लेकिन इससे पहले बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को तगड़ा झटका लगा है। टीम के युवा खिलाड़ी अक्षय बोडाके (Akshay Bodake) चोटिल होने के कारण पूरे सीजन (PKL 10) से बाहर हो चुके हैं।
अक्षय बोडाके ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डालकर जानकारी दी कि हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है और वो Pro Kabaddi 2023 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा,
"मैंने इस सीजन को बिना सर्जरी के खेलने की पूरी कोशिश की, लेकिन मैं PKL के आगामी सीजन में नहीं खेल पाऊंगा। मेरी सर्जरी सफल रही और मैं बंगाल वॉरियर्स के मालिक और टीम मैनेजमेंट का समर्थन देने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं अपने परिवार और दोस्तों का खास तौर पर शुक्रिया कहना चाहता हूं, जो हमेशा मेरे साथ रहे हैं। मैं जल्दी अपने रीहैब की शुरुआत करूंगा और आपको अपडेट्स देता रहूंगा।"
आपको बता दें कि Pro Kabaddi 2023 के लिए बंगाल वॉरियर्स ने अक्षय बोडाके को 13 लाख रुपये में खरीदा था। अब यह साफ हो चुका है कि अक्षय आगामी सीजन में नहीं खेल पाएंगे और उनकी कमी टीम को खल सकती है। देखना होगा कि बंगाल वॉरियर्स उनकी जगह किस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करती हैं।
Pro Kabaddi 2023 में Bengal Warriors कब और किसके खिलाफ करेगी अपने अभियान की शुरुआत
बंगाल वॉरियर्स की टीम Pro Kabaddi 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 4 दिसंबर को करने वाली हैं। उनका पहला मुकाबला बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ होने वाला है और दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाने वाला है। बंगाल को इस सीजन अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी मनिंदर सिंह से सबसे ज्यादा उम्मीद होगी।
मनिंदर सिंह को बंगाल वॉरियर्स ने FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 2.12 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्हें जहां रेडिंग में श्रीकांत जाधव, असलम थंबी जैसे रेडर्स का समर्थन मिलेगा। दूसरी तरफ डिफेंस में शुभम शिंदे, नितिन रावल, वैभव गर्जे जैसे डिफेंडर्स के ऊपर सभी की नज़र। इन खिलाड़ियों के ऊपर टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी।
बंगाल ने पहली बार PKL का खिताब सीजन 7 में जीता था, लेकिन इसके बाद हुए दो सीजन में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वो प्ले-ऑफ में जगह भी नहीं बना पाए थे। अब देखना होगा कि PKL 10 में बंगाल की टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने में कामयाब होती है या नहीं।