Pro Kabaddi 2023: दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 40वें मैच में बंगाल वॉरियर्स को 38-29 से हराया। यह दिल्ली की 6 मैचों के बाद तीसरी जीत है और वो पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर आ गए हैं। बंगाल वॉरियर्स की 8 मैचों के बाद तीसरी हार है और वो पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बने हुए हैं।
दबंग दिल्ली केसी के लिए Pro Kabaddi 2023 के इस मैच में रेडिंग में नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में आशीष और योगेश ने हाई 5 लगाते हुए 6-6 टैकल पॉइंट्स लिए। बंगाल वॉरियर्स के लिए रेडिंग में नितिन कुमार ने 9 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में वैभव गर्जे ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए।
Pro Kabaddi 2023 में Naveen Express ने रचा इतिहास
दबंग दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार ने Pro Kabaddi 2023 के 40वें मैच में इचिहास रच दिया है। उन्होंने PKL में अपने 1000 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 90वें मैच में यह कारनामा किया और काम वो सबसे तेज करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली केसी ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 23-16 से बढ़त बनाई। शुरुआत से ही दिल्ली का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने काफी जल्दी बंगाल वॉरियर्स के ऊपर दबाव बनाते हुए उन्हें पहली बार ऑल-आउट कर दिया। इसके बाद बंगाल ने वापसी का प्रयास किया और कुछ पॉइंट्स हासिल, लेकिन जल्द ही दिल्ली ने एक बार फिर कंट्रोल अपने हाथ में लिया। रेडिंग में नवीन और डिफेंस में आशीष दिल्ली के लिए अहम साबित हुए। बंगाल के ऊपर एक बार फिर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा। एक बार जरूर वैभव गर्जे ने नवीन को सुपर टैकल किया। आखिरकार दिल्ली की टीम दूसरी बार बंगाल को लोना देने में कामयाब हुई। दिल्ली के लिए आशीष ने अपना हाई 5 भी पूरा किया। पहला हाफ समाप्त होते-होते बंगाल ने जरूर अंतर को 7 तक ला दिया था।
बंगाल ने दूसरे हाफ में वापसी का प्रयास किया और दिल्ली को ऑल-आउट की तरफ पुश किया। नवीन कुमार ने जरूर अपना सुपर 10 पूरा किया, लेकिन दिल्ली के सिर्फ तीन खिलाड़ी एक्टिव रह गए थे। हालांकि, योगेश ने श्रीकांत जाधव को सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम की लीड में इजाफा किया। 30 मिनट के बाद दिल्ली की टीम 10 पॉइंट्स से आगे थी। गलत समय पर मनिंदर सिंह का आउट होना भी वॉरियर्स के खिलाफ गया। अंत में बंगाल ने वापसी का भरपूर प्रयास किया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। दिल्ली ने आसानी के साथ इस मुकाबले को जीत लिया और बंगाल की टीम को एक अंक भी नहीं मिला।