Pro Kabaddi 2023: दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने हाल ही में समाप्त हुए प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) ऑक्शन में अनुभव से ज्यादा युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। दिल्ली ने सबसे ज्यादा बोली मीतू शर्मा और आशु मलिक पर लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल करते हुए रेडिंग विभाग को मजबूत किया।
आशु मलिक को दिल्ली ने FBM कार्ड के जरिए 96.25 लाख रुपये और मीतू शर्मा को 93 लाख रुपये में खरीदा। ऑक्शन को लेकर Dabang Delhi के सहायक कोच अजय ठाकुर ने Sportskeeda Hindi को खास इंटरव्यू दिया और इस दौरान जब इन दोनों युवा खिलाड़ियों को खरीदने के कारण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आशु और मीतू की जमकर तारीफ की।
अजय ठाकुर ने कहा हमें नवीन कुमार के सपोर्ट के लिए रेडर्स की जरूरत थी और इसी वजह से हमने इन्हें खरीदा। अजय ने कहा,
"हमारे पास पहले से ही नवीन कुमार थे और हमें उनके साथ के लिए एक अच्छे रेडर की तलाश थी। ऑक्शन में हमें एक नहीं बल्कि दो अच्छे और युवा रेडर मिल गए। मौजूदा समय में आप उनके प्रदर्शन को देखेंगे तो उन्होंने काफी अच्छा किया है। हमारे लिए यह मुश्किल फैसला था, लेकिन हम जोखिम नहीं उठा सकते थे। हमारा प्लान सिद्धार्थ देसाई और विकास कंडोला को लेने का भी था, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सकते थे कि मीतू और आशु को जाने दें और विकास-सिद्धार्थ के लिए जाए। उनके ऊपर अगर FBM (फाइनल बिड मैच) कार्ड का इस्तेमाल हो जाता, तो हमारे हाथ से अच्छे खिलाड़ी निकल जाते।"
अजय ठाकुर ने आगे जोड़ते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि जितना पैसा इन दोनों रेडर्स को मिला है, उससे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन यह करके दिखाएंगे, साथ ही उन्होंने दावा किया कि आशु मलिक Pro Kabaddi 2023 में नवीन से ज्यादा पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं।
दबंग दिल्ली के सहायक कोच ने कहा,
"आप देखेंगे कि जितना पैसा मीतू शर्मा और आशु मलिक को मिला है वो इससे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करके दिखाएंगे। मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि Pro Kabaddi 2023 में नवीन कुमार से ज्यादा पॉइंट्स आशु मलिक हासिल करेंगे। वो काफी फिट और युवा खिलाड़ी हैं।"
पिछले कुछ सीजन में दबंग दिल्ली केसी ने डिफेंस में अनुभवी खिलाड़ियों को तरजीह दी थी और इस बीच उनके पास जोगिंदर नरवाल, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर, संदीप ढुल, अमित हूडा जैसे खिलाड़ी मौजूद थे, लेकिन Pro Kabaddi 2023 में उन्होंने युवा डिफेंडर्स पर ज्यादा भरोसा जताया।
अजय ठाकुर ने साफ किया कि नाम से ज्यादा खिलाड़ियों की फॉर्म मायने रखती है। युवा डिफेंडर्स के साथ जाने को लेकर अजय ने कहा,
"हमारे पास युवा खिलाड़ी ज्यादा हैं। हमने ऑक्शन से पहले न्यू यंग प्लेयर्स के तौर पर जूनियर वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम से प्लेयर्स साइन कर लिए थे। लेफ्ट कॉर्नर, राइट कॉर्नर, लेफ्ट कवर, राइट कवर हमारे पास सभी जगहों के लिए खिलाड़ी हैं। हमने सुनील को लिया है, वो अनुभवी हैं और हमने नाम के ऊपर नहीं जाकर फॉर्म के ऊपर खिलाड़ियों को खरीदा है।"
Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन में ऐसे कई बड़े नाम थे जिन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा और यह काफी चौंकाने वाला फैसला भी रहा। खुद दबंग दिल्ली केसी ने भी पहले राउंड में अनसोल्ड जाने वाले विशाल भारद्वाज को दूसरे दिन आखिर में खरीदा था। इसे लेकर उनका कहना है,
"इसमें खिलाड़ियों का प्रदर्शन ही सिर्फ नहीं देखा जाता है, हमें ऑनर्स का भी देखना होता है कि वो क्या सोच रहे हैं। कई बार क्या होता है कॉर्नर पर हम एक ईरानी खिलाड़ी को लेते हैं और साथ में एक भारतीय खिलाड़ी को रखते हैं, लेकिन अंत में तालमेल में दिक्कत आती है। इसी वजह से हर टीम के कोच और मैनेजर की कोशिश अच्छा कॉम्बिनेशन बनाने पर होती है। वो हर टूर्नामेंट को देखते हैं और इसके हिसाब से ऑक्शन में फैसले लिए जाते हैं।"
उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा,
"इस बार कई बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड गए हैं, जैसे राहुल चौधरी, दीपक हूडा। कोई भी टीम उन्हें खरीद सकती थी, लेकिन सब फॉर्म को देखते हैं। अजय ठाकुर पहले क्या था उससे लोगों को फर्क नहीं पड़ता, मैं आज क्या हूं इससे मेरी वेल्यू तय होगी।"
Pro Kabaddi 2023 में हमें प्ले-ऑफ में जरूर पहुंचना चाहिए - अजय ठाकुर
दबंग दिल्ली केसी की टीम Pro Kabaddi 2023 के लिए काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है। उनके पास नवीन कुमार, आशु मलिक, मीतू शर्मा के रूप में तीन जबरदस्त रेडर हैं, साथ ही डिफेंस में विशाल भारद्वाज-सुनील के रूप में दो कॉर्नर और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। इसी वजह से अजय ठाकुर को उम्मीद है कि उनकी टीम Pro Kabaddi 2023 में प्ले-ऑफ तक जरूर जानी चाहिए।
Sportskeeda Hindi को दिए इंटरव्यू में ही उनसे जब टीम को लेकर पूछा गया, तो अजय ठाकुर ने कहा,
"हमने Pro Kabaddi 2023 के लिए जो टीम बनाई है वो काफी अच्छी है और हमारी पहली कोशिश प्ले-ऑफ में जगह बनाने पर होगी। मुझे इस बात की उम्मीद कम ही लग रही है कि हम प्ले-ऑफ में नहीं जा पाएंगे, क्योंकि हमारे पास काफी युवा खिलाड़ी हैं और अगर किसी को चोट नहीं लगी तो निश्चित तौर पर हम काफी आगे जाएंगे।"
PKL ऑक्शन में जहां ज्यादातर टीमों की कोशिश ईरान और साउथ कोरिया के खिलाड़ियों को खरीदने की होती है, लेकिन दबंग दिल्ली ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने दो विदेशी प्लेयर्स इंग्लैंड के खरीदे। इंग्लैंड के कवर डिफेंडर्स (फेलिक्स ली और युवराज) को खरीदने को लेकर अजय ठाकुर ने कहा,
"हमारी टीम के मैनेजर और कोच ने इंग्लैंड के दोनों डिफेंडर्स को खेलते हुए देखा है। यह राइट और लेफ्ट कवर साथ में ही खेलते हैं। हमारी कोशिश यह रहेगी कि इस साल नहीं तो अगले साल हमारी टीम के काम आएंगे। दोनों साथ में ही खेलते हैं इनके तालमेल से टीम को काफी ज्यादा फायदा हो सकता है।"