Pro Kabaddi 2023: हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली केसी के बीच प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) का 17वां मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक रहा। हरियाणा ने इस मैच को 35-33 से जीता और इस सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दबंग दिल्ली केसी की 3 मैचों के बाद दूसरी हार है।
इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेडिंग में सिद्धार्थ देसाई ने सबसे ज्यादा 10 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में मोहित नंदल और मोहित ने तीन-तीन टैकल पॉइंट्स लिए। दबंग दिल्ली केसी के लिए कप्तान नवीन कुमार ने रेडिंग में 16 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में हिम्मत ने तीन टैकल पॉइंट्स लिए।
Pro Kabaddi 2023 में Dabang Delhi रोमांचक मैच हारी
पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली केसी ने हरियाणा स्टीलर्स के लिए 21-17 से बढ़त बनाई। दबंग दिल्ली केसी ने मैच की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की और हरियाणा स्टीलर्स को वापसी नहीं करने दी। इसी वजह से काफी जल्दी दिल्ली की टीम हरियाणा को ऑल-आउट करने में कामयाब हुई। पहले 10 मिनट में हरियाणा का डिफेंस बिल्कुल नहीं चला और उन्होंने जो 4 पॉइंट्स हासिल किए, वो सभी रेडिंग में लिए। डिफेंस की वजह से ही मैच में वो काफी ज्यादा पिछड़ गए। 11वें मिनट में आखिरकार मीतू को आउट करते हुए स्टीलर्स ने डिफेंस में अपना खाता खोला। इसी के साथ हरियाणा ने मैच में वापसी भी की।
विनय ने जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए विशाल, योगेश और मोहित के रूप में तीन डिफेंडर्स को आउट किया। इसी वजह से दिल्ली के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा था। एक बार फिर जरूर नवीन कुमार ने अपनी टीम को बचाया, लेकिन 19वें मिनट में सिद्धार्थ देसाई ने दिल्ली के बचे हुए दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए मैच में पहली बार लोना दिया। इसी वजह से पहले हाफ की समाप्ति के बाद दोनों टीमों के बीच अंतर सिर्फ 4 पॉइंट्स का रह गया था।
हरियाणा स्टीलर्स ने दूसरे हाफ की शुरुआत शानदार तरीके से की। पहले वो स्कोर को बराबरी पर लेकर आए और फिर सिद्धार्थ देसाई ने 25वें मिनट में दिल्ली के बचे हुए दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें दूसरी बार लोना दिया। नवीन कुमार ने अपना सुपर 10 जरूर पूूरा किया, लेकिन हरियाणा ने अच्छे तरीके से अपनी लीड को बरकरार रखा। सिद्धार्थ देसाई ने भी फॉर्म में वापसी की और उन्हें रोक पाने में दिल्ली का डिफेंस कामयाब नहीं हुआ। आखिरी 9 मिनट में दोनों टीमों के बीच का अंतर सिर्फ 4 पॉइंट्स का रह गया था।
सिद्धार्थ देसाई ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया। नवीन के गलत समय पर टैकल होने की वजह से भी दिल्ली को नुकसान हुआ। 38वें मिनट में दिल्ली ने सिद्धार्थ देसाई को आउट करते हुए नवीन को रिवाइव कराया। नवीन ने आते ही तीन रेड में तीन डिफेंडर्स को आउट करते हुए स्टीलर्स को ऑल-आउट की तरफ धकेल दिया। आखिरी मिनट में दोनों टीमों के बीच सिर्फ दो पॉइंट्स का अंतर रह गया था। आशीष ने लगातार रेड में पॉइंट्स हासिल करते हुए हरियाणा को ऑल-आउट नहीं होने दिया और उन्होंने लीड को भी बरकरार रखा।
मैच की आखिरी रेड में हरियाणा सिर्फ एक पॉइंट से आगे थी और आशीष ने एक पॉइंट हासिल करते हुए टीम को दो पॉइंट से रोमांचक जीत दिलाई। हरियाणा स्टीलर्स की यह Pro Kabaddi 2023 में लगातार दूसरी जीत है और दिल्ली को सिर्फ एक पॉइंट से संतुष्ट होना पड़ा।