Pro Kabaddi 2023: दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 120वें मैच में बहुत ही धमाकेदार वापसी करते हुए तमिल थलाइवाज को 45-43 से शिकस्त दी। दिल्ली की जीत में कप्तान आशु मलिक का अहम योगदान रहा, जिन्होंने आखिरी 10 मिनट में अपनी रेडिंग के दम पर पूरा मैच पलट दिया।
दबंग दिल्ली केसी के लिए Pro Kabaddi 2023 के इस मैच में रेडिंग में आशु मलिक ने सबसे ज्यादा 18 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में विक्रांत ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट्स लिए। तमिल थलाइवाज के लिए रेडिंग में नरेंदर कंडोला ने 18 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में अभिषेक ने 5 टैकल पॉइंट्स लिए।
Pro Kabaddi 2023 में Dabang Delhi KC ने की जबरदस्त वापसी
पहले हाफ के बाद तमिल थलाइवाज ने दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ 25-14 से बढ़त बनाई। दिल्ली के कप्तान आशु मलिक पहली ही रेड में सेल्फ-आउट हो गए और इसके बाद तमिल थलाइवाज ने मैच में दबदबा बनाते हुए दबंग दिल्ली को बैकफुट पर भेजा। शुरुआती 10 मिनट के अंदर ही थलाइवाज ने दिल्ली को पहली बार ऑल-आउट किया। इसके बाद दबंग दिल्ली ने पलटवार का प्रयास किया और एक समय तमिल थलाइवाज के सिर्फ तीन खिलाड़ी रह गए थे।
यहां पर मोहम्मदरेज़ा ने आशु मलिक को सुपर टैकल किया और एक बार फिर मोमेंटम तमिल थलाइवाज के पास आ गया। इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 8वें सीजन की चैंपियन को ऑल-आउट किया। दिल्ली पहला हाफ समाप्त होते-होते तमिल थलाइवाज को फिर से तीन खिलाड़ियोंं तक लेकर आई, लेकिन आखिरी रेड में कप्तान आशु मलिक के सुपर टैकल होने के साथ थलाइवाज की बढ़त में इजाफा हुआ। एम अभिषेक ने पहले ही हाफ में अपना हाई 5 भी पूरा किया।
दूसरे हाफ की शुरुआत में दबंग दिल्ली केसी ने डिफेंस की मदद से अपने कप्तान को रिवाइव कराया और फिर आशु ने डू ऑर डाई रेड में अहम पॉइंट हासिल किया। दिल्ली ने आखिरकार 24वें मिनट में पहली बार तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट किया और अंतर को 5 पॉइंट्स तक लेकर आ गए। नरेंदर कंडोला ने मैट पर वापसी के बाद पहले अपना सुपर 10 पूरा किया और फिर रेडिंग में लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए दबंग दिल्ली को ऑल-आउट की तरफ पुश कर दिया। मैच के 28वें मिनट में दिल्ली तीसरी बार ऑल-आउट हुई।
मीतू शर्मा ने सही समय पर सुपर रेड लगाते हुए तमिल थलाइवाज के तीन खिलाड़ियों को आउट किया और फिर कप्तान आशु मलिक ने भी रेडिंग में पॉइंट हासिल करते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया। थलाइवाज के ऊपर एक बार फिर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा था और मैच के 35वें मिनट में वो दूसरी बार ऑल-आउट भी हो गए। यहां से दिल्ली ने पूरी तरह से कंट्रोल अपने हाथ में लिया और दबाव थलाइवाज के ऊपर आ गया। वो स्कोर को ना सिर्फ बराबरी पर लेकर आ, बल्कि थलाइवाज फिर से ऑल-आउट के करीब पहुंच गई। आखिरी मिनट में थलाइवाज को दिल्ली ने लोना दिया और मैच में लीड हासिल की।
अंत में दबंग दिल्ली ने दोनों विभागों में जबरदस्त खेल दिखाते हुए इस मैच को जीतते हुए 5 अंक हासिल किए। दूसरी तरफ तमिल थलाइवाज ने जरूर पूरे मैच को डॉमिनेट किया, लेकिन आखिरी 10 मिनट में बेहद खराब खेल का खामियाजा उन्हें हार के साथ चुकाना पड़ा और उन्हें सिर्फ एक अंक मिला।