Pro Kabaddi 2023: राहुल चौधरी (Rahul Chaudhari) कबड्डी के बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और पिछले ही सीजन में उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलते हुए पहली बार PKL का खिताब भी जीता था। इस बीच प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) ऑक्शन में शोमैन को तगड़ा झटका लगा है और उन्हें 10वें सीजन के लिए किसी टीम ने नहीं खरीदा है।
आपको बता दें कि राहुल चौधरी ने पिछले सीजन में 21 मुकाबले खेले थे, जिसमें उनके नाम 73 पॉइंट्स थे। राहुल ने इस बीच रेडिंग में 71 और टैकल के जरिए दो पॉइंट्स हासिल किए। उन्होंने इस बीच सुपर 10 भी लगाए थे। बतौर सपोर्टिंग रेडर उन्होंने काफी जबरदस्त काम किया था और इसी वजह से जब जयपुर ने उन्हें Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन से पहले रिलीज किया था तो कोई ना कोई टीम उन्हें जरूर खरीदेगी।
शो-मैन के लिए ऐसा नहीं हुआ और ऑक्शन के दूसरे दिन कोई भी खरीददार नहीं मिला। प्रो कबड्डी लीग ऑक्शन में राहुल चौधरी कैटेगरी सी का हिस्सा थे और उनका बेस प्राइस 13 लाख रुपये लाख था।
Pro Kabaddi 2023 में Rahul Chaudhari के अलावा कौन से खिलाड़ी अनसोल्ड गए?
राहुल चौधरी ऐसे इकलौते खिलाड़ी नहीं थे जिन्हें प्रो कबड्डी लीग ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला। उनके अलावा दीपक निवास हूडा, संदीप नरवाल, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, संदीप कंडोला, मोनू गोयत, प्रशांत कुमार राय, रोहित कुमार, रिशांक देवाडिगा समेत कई प्रमुख खिलाड़ियों को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।
आपको बता दें कि इनमें से कुछ खिलाड़ियों को जरूर टीमों द्वारा ऑक्शन में खरीदा जा सकता है। ऑक्शन के बाद अनसोल्ड प्लेयर्स के लिए टीमों की मांग के हिसाब से दोबारा बिड होती है इसके जरिए ही इनमें से कुछ खिलाड़ी प्रो कबड्डी लीग का हिस्सा बन सकते हैं। एक बात तो साफ है कि इन खिलाड़ियों को अगर कोई टीम नहीं खरीदती हैं, तो निश्चित ही PKL में एक युग का अंत हो जाएगा और उनकी कमी लीग में काफी ज्यादा खलेगी।