Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 10 का ऑक्शन एक-एक दिन बीतने के साथ ही करीब आता जा रहा है, जिसके लिए फैंस भी बहुत उत्साहित हैं। ऑक्शन से पहले टीमों ने कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। टीमों की नज़र अपनी टीम को मजबूत करने पर होगी, तो दूसरी तरफ ऑक्शन में FBM कार्ड का बहुत बड़ा रोल होने वाला है। FBM (फाइनल बिड मैच) कार्ड का मतलब है कि कोई फ्रैंचाइज़ी किसी खिलाड़ी पर लगाई गई आखिरी बोली की रकम में उस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकती है, जो पहले भी उनके लिए खेल चुका हो। हालांकि हर एक टीम के पास इन कार्ड्स की संख्या सीमित होती है। View this post on Instagram Instagram PostPKL 9 की तरह Pro Kabaddi 2023 के ऑक्शन में भी FBM कार्ड्स की संख्या इस बात पर निर्भर करेगी कि किसी टीम ने कितने एलीट प्लेयर्स को रिटेन किया है। इस सीजन के लिए FBM कार्ड को लेकर कुछ बदलाव भी किए गए हैं।जिन टीमों ने Pro Kabaddi 2023 के लिए सभी 6 उपलब्ध एलीट खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनके पास एक FBM कार्ड होगा। वहीं 5 एलीट प्लेयर्स को रिटेन करने वाली टीम को 2 कार्ड और 4 या उससे कम एलीट खिलाड़ियों को अपने साथ रखने वाली टीमों को 3 FBM कार्ड दिए जाएंगे। आपको याद दिला दें कि PKL 9 के ऑक्शन में परदीप नरवाल और सचिन के अलावा भी कई बड़े खिलाड़ियों पर FBM कार्ड का इस्तेमाल किया गया था। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi 2023 के लिए किस टीम के पास हैं कितने FBM कार्ड?बंगाल वॉरियर्स - 3 FBM कार्ड (0 एलीट खिलाड़ियों को रिटेन किया)बेंगलुरु बुल्स - 3 FBM कार्ड (1 एलीट खिलाड़ी को रिटेन किया)दबंग दिल्ली - 3 FBM कार्ड (0 एलीट खिलाड़ियों को रिटेन किया)गुजरात जायंट्स - 3 FBM कार्ड (2 एलीट खिलाड़ियों को रिटेन किया)हरियाणा स्टीलर्स - 3 FBM कार्ड (1 एलीट खिलाड़ी को रिटेन किया)जयपुर पिंक पैंथर्स - 1 FBM कार्ड (6 एलीट खिलाड़ियों को रिटेन किया)पटना पाइरेट्स - 3 FBM कार्ड (2 एलीट खिलाड़ियों को रिटेन किया)पुनेरी पलटन - 3 FBM कार्ड (2 एलीट खिलाड़ियों को रिटेन किया)तमिल थलाइवाज - 3 FBM कार्ड (1 एलीट खिलाड़ियों को रिटेन किया)तेलुगु टाइटंस - 3 FBM कार्ड (1 एलीट खिलाड़ियों को रिटेन किया)यू मुम्बा - 3 FBM कार्ड (4 एलीट खिलाड़ियों को रिटेन किया)यूपी योद्धाज - 3 FBM कार्ड (2 एलीट खिलाड़ियों को रिटेन किया)अब देखना दिलचस्प होगा कि 8 और 9 सितंबर को होने वाले Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन में किन खिलाड़ियों के ऊपर इस बार FBM कार्ड का इस्तेमाल होता है। साथ ही पवन सेहरावत, मोहम्मदरेज़ा शादलू, मनिंदर सिंह जैसे खिलाड़ियों पर उनकी टीमें इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं।