"मैं आपसे माफी मांगता हूं"- Pro Kabaddi 2023 से पहले Dabang Delhi को लगा बहुत बड़ा झटका PKL 10 में दिग्गज नहीं होगा टीम का हिस्सा 

Pro Kabaddi 2023
Pro Kabaddi 2023 में अजय ठाकुर नहीं होंगे दबंग दिल्ली केसी का हिस्सा

Pro Kabaddi 2023: दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन (PKL 10) के लिए रामबीर सिंह खोखर (Rambir Singh Khokhar) को टीम का हेड कोच और अजय ठाकुर (Ajay Thakur) को सहायक कोच बनाया था, लेकिन लीग शुरू होने से पहले टीम को तगड़ा झटका लगा है और आगामी सीजन में अजय ठाकुर टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे।

दबंग दिल्ली केसी ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी कि अजय ठाकुर Pro Kabaddi 2023 में निजी कारणों की वजह से दबंग दिल्ली केसी का हिस्सा नहीं होंगे। दिल्ली ने साथ में लिखा कि हम आपको काफी मिस करेंगे।

अजय ठाकुर ने वीडियो में कहा,

"नमस्कार, मैं अजय ठाकुर आपको एक अहम बात बताना चाहता हूं। PKL 10 के लिए दबंग दिल्ली ने मुझे सहायक कोच बनाया था, लेकिन मैं निजी कारणों की वजह से टीम कैंप को जॉइन नहीं कर पाया। मैंने अपने इस्तीफा टीम मैनेजमेंट को दे दिया है और आपसे माफी मांगना चाहता हूं कि मैं इस सीजन का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा।"

निश्चित तौर पर अजय ठाकुर की कमी दबंग दिल्ली को काफी ज्यादा खलेगी। उनका अनुभव टीम के काफी काम आ सकता था और उनकी गैरमौजूदगी में मुख्य कोच रामबीर खोखर के ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ जाएगी। देखना होगा कि वो दिल्ली को कहां तक लेकर जाते हैं। Pro Kabaddi 2023 में दबंग दिल्ली केसी अपने अभियान की शुरुआत 3 दिसंबर को तमिल थलाइवाज के खिलाफ करने वाली है। यह मुकाबला अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया एरीना में खेला जाने वाला है।

Pro Kabaddi 2023 के 10वें सीजन में कौन से खिलाड़ियों से होगी Dabang Delhi KC को सबसे ज्यादा उम्मीद?

दबंग दिल्ली की टीम अभी तक एक बार PKL का खिताब जीत पाई है, उन्होंने सीजन 8 में खिताबी जीत दर्ज की थी। इस बीच Pro Kabaddi 2023 में जिस तरह की टीम दिल्ली ने बनाई है उनसे काफी उम्मीद लगाई जा रही है। एक बार फिर सभी की नज़र नवीन कुमार के ऊपर होने वाली है, जोकि टीम के सबसे मुख्य खिलाड़ी हैं।

इसके अलावा मीतू शर्मा और आशु मलिक से भी काफी ज्यादा उम्मीद टीम मैनेजमेंट को होगी, क्योंकि उनके ऊपर भी भारी कीमत लगाई गई है। डिफेंस में टीम के पास विशाल भारद्वाज और सुनील के रूप में दो अनुभवी डिफेंडर्स जरूर हैं, लेकिन इसके अलावा टीम को युवा खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है और उनके लिए भी यह अच्छा अनुभव होने वाला है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now