Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन के ऑक्शन आज और कल होने वाले हैं। फैंस को भी PKL 10 ऑक्शन का काफी समय से इंतजार है और आखिरकार वो दिन आ ही गया है, जब 500 से ज्यादा खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होने वाला है। आगामी सीजन काफी ज्यादा ऐतिहासिक होने वाला है और इसकी शुरुआत आज से ही होने वाली है।
अगस्त में 12 PKL टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी किया था। इसमें परदीप नरवाल, नवीन कुमार, भरत हूडा, परवेश भैंसवाल, अर्जुन देशवाल, सुनील कुमार, सुरिंदर सिंह, के प्रपंजन जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें रिटेन किया जा चुका है। इसके अलावा ऐसे कई बड़े नाम भी हैं जिन्हें रिलीज किया जा चुका है और वो आगामी ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं।
पवन कुमार सेहरावत, मनिंदर सिंह, विकास कंडोला, सिद्धार्थ देसाई, फज़ल अत्राचली, मोहम्मदरेज़ा शादलू, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, राहुल चौधरी, दीपक निवास हूडा जैसे कई प्रमुख खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं और देखना होगा कि यह सभी स्टार्स किन टीमों का हिस्सा बनते हैं।
अभी यह कहना मुश्किल है कि Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन में कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा रहेगा, कौन अनसोल्ड जाएगा, कौन किस टीम का हिस्सा बनेगा, इन सब चीज़ों का पता ऑक्शन में ही पता चलेगा। इस आर्टिकल में हम आपको PKL 10 Auction के लाइव टेलिकास्ट के साथ सभी जरूरी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
Pro Kabaddi 2023: PKL 10 Auction के लाइव प्रसारण कब और कहां देखें?
फैंस 9 अक्टूबर को होने वाले Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन को टीवी पर लाइव देख पाएंगे। आपको बता दें कि टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और ऑन-लाइन हॉटस्टार ऐप पर फैंस आज रात 8:15 बजे से PKL 10 Auction को देख सकते हैं। नीलामी का आयोजन मुंबई में होने वाला है, जहां 12 टीमें अपनी टीम को मजबूत करने की कोशिश करेंगी।
इस बीच PKL 10 ऑक्शन के पहले दिन 32 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होने वाला है। पहले दिन A और B कैटेगरी खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे, जिसमें कई प्रमुख खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
पहले दिन पवन कुमार सेहरावत, फज़ल अत्राचली, रोहित गुलिया, मनिंदर सिंह, विजय मलिक, मोहम्मदरेज़ा शादलू, मंजीत, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, विकास कंडोला, सिद्धार्थ देसाई, आशु मलिक, अजिंक्य कापरे, अर्कम शेख, दीपक हूडा, आशीष, गुरदीप, संदीप नरवाल, सोमबीर, महेंदर सिंह, गिरीश मारुती एर्नाक, नितिन रावल, सचिन नरवाल, मनोज गौड़ा, विशाल भारद्वाज, चंद्रन रंजीत, सुनील, शुभम शिंदे, विशाल, गुमान सिंह, मीतू, श्रीकांत जाधव यह खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं।