Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने ऐतिहासिक 10वें सीजन (Pro Kabaddi 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आखिरकार 4 सालों बाद एक बार फिर 12 अलग शहरों में कबड्डी-कबड्डी की धुन सुनाई देने वाली है। दो दिसंबर 2023 को PKL 10 की शुरुआत अहमदाबाद में होने वाली है और 6 दिसंबर तक ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे।
आपको बता दें कि लीग स्टेज मुकाबलों का आयोजन 2 दिसंबर 2023 से लेकर 21 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। लीग स्टेज के मुकाबले अहमदाबाद (2-7 दिसंबर), बेंगलुरु (8-13 दिसंबर), पुणे (15-21 दिसंबर), चेन्नई (22-27 दिसंबर), नोएडा (29 दिसंबर - 3 जनवरी), मुंबई (5-10 जनवरी), जयपुर (12-17 जनवरी), हैदराबाद (19-24 जनवरी), पटना (26 जनवरी- 31 जनवरी), दिल्ली (2-7 फरवरी), कोलकाता (9-14 फरवरी) और पंचकुला (16-21 फरवरी) में खेले जाएंगे।
Pro Kabaddi 2023 का पहला मुकाबला घरेलू टीम गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाने वाला है और इसके बाद 2 दिसंबर को ही यू मुंबा और यूपी योद्धाज की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। पहले ही दिन फैंस फज़ल अत्राचली, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, पवन कुमार सेहरावत, परवेश भैंसवाल, परदीप नरवाल, गिरीश मारुती एर्नाक, नितेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को एक्शन में देख पाएंगे। गत विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स अपने अभियान की शुरुआत 4 दिसंबर को पुनेरी पलटन के खिलाफ मैच के साथ करेंगे।
Pro Kabaddi 2023 के शेड्यूल का ऐलान करते हुए लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा,
"मशाल स्पोर्ट्स को Pro Kabaddi 2023 के शेड्यूल का ऐलान करते हुए काफी खुशी हो रही है। पिछले सीजन की तरह ही इस बार भी शेड्यूल को PKL फैन की भावनाओं और 10वें सीजन के दौरान हाई-क्वालिटी और जबरदस्त प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।"
Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन में 5 खिलाड़ी बने करोड़पति
हाल ही में 9 और 10 अक्टूबर को मुंबई में PKL के 10वें सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इसमें एक नहीं बल्कि 5 खिलाड़ी करोड़पति बने और इस बीच पहली बार PKL इतिहास में ऐसा हुआ जब तीन खिलाड़ियों को दो करोड़ से ऊपर की कीमत में खरीदा गया।
पवन कुमार सेहरावत लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और उन्हें इस बार तेलुगु टाइटंस ने 2.605 करोड़ में खरीदा। उनके अलावा मोहम्मदरेज़ा शादलू को पुनेरी पलटन ने 2.35 करोड़ रुपये में खरीदा, मनिंदर सिंह को बंगाल वॉरियर्स ने 2.12 करोड़ में खरीदा। उनके अलावा फज़ल अत्राचली (1.60 करोड़) को गुजरात जायंट्स और सिद्धार्थ देसाई (1 करोड़) को हरियाणा स्टीलर्स ने एक करोड़ से ऊपर की कीमत में खरीदा।