Pro Kabaddi 2023: PKL के हर सीजन में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट, Rahul Chaudhari के नाम के अलावा कौन से प्लेयर्स शामिल?

PKL
PKL के हर सीजन में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दिए हैं?

Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (PKL) अपने 10वें सीजन के तैयार हैं। ऐतिहासिक सीजन की शुरुआत 2 दिसंबर को होने वाली है और इसके लिए 8 और 9 सितंबर को प्लेयर्स ऑक्शन भी होने वाले हैं। Pro Kabaddi के हर सीजन में 100 से ज्यादा खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा गया है।

एक तरफ जहां कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया है, तो दूसरी तरफ कई युवा प्लेयर्स ने भी अपनी अलग ही पहचान बनाई है। ऐसे सिर्फ 9 ही खिलाड़ी हैं जोकि Pro Kabaddi के हर सीजन में खेलते हुए दिखाई दिए हैं। Pro Kabaddi 2023 से पहले आइए नज़र डालते हैं कौन से खिलाड़ी अभी तक हर सीजन खेले हैं।

PKL के हर सीजन में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है:

#) राहुल चौधरी

PKL के पहले छह सीजन में राहुल चौधरी तेलुगु टाइटंस के लिए खेले थे। इसके बाद वो सातवें सीजन में तमिल थलाइवाज, आठवें सीजन में पुनेरी पलटन और 9वें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए भी खेल चुके हैं। उम्मीद की जा सकती है कि वो Pro Kabaddi 2023 में भी खेलते हुए दिखाई देंगे।

#) दीपक निवास हूडा

दीपक निवास हूडा PKL के पहले दो सीजन में तेलुगु टाइटंस के लिए खेले थे। इसके बाद तीसरे, चौथे और 5वें सीजन में पुनेरी पलटन के लिए खेले थे। छठे से आठवें सीजन तक वो जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेले थे और 9वें सीजन में वो बंगाल वॉरियर्स के लिए खेले थे।

#) रण सिंह

PKL के पहले चार सीजन में रण सिंह जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेले थे और इस बीच पहले सीजन में चैंपियन बनने वाली टीम का भी हिस्सा थे। 5वें, छठे और आठवें सीजन में बंगाल वॉरियर्स का हिस्सा थे। वो सातवें सीजन में तमिल थलाइवाज और 9वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेले थे।

#) गिरीश मारुती एर्नाक

गिरीश मारुती एर्नाक ने अपने PKL करियर की शुरुआत पटना पाइरेट्स के लिए खेलते हुए की थी। दो सीजन पटना के लिए खेलने के बाद वो तीसरे और चौथे सीजन में वो बंगाल वॉरियर्स के लिए खेले थे। 5वें से सातवें सीजन तक वो पुनेरी पलटन के लिए खेले थे। आठवें सीजन में वो गुजरात जायंट्स और 9वें सीजन में वो बंगाल वॉरियर्स के लिए खेले थे।

#) संदीप नरवाल

संदीप नरवाल उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जोकि दो अलग टीमों के लिए खेलते हुए PKL का खिताब जीत चुके हैं। पहले तीन सीजन पटना पाइरेट्स के लिए खेलने के बाद वो चौथे सीजन में तेलुगु टाइटंस के लिए खेले थे। 5वें और छठे सीजन में वो पुनेरी पलटन का हिस्सा थे। सातवें सीजन में यू मुंबा के लिए खेलते हुए दिखाई दिए और आठवें सीजन में वो दबंग दिल्ली के साथ चैंपियन बने थे। 9वें सीजन में वो यूपी योद्धाज के लिए खेले थे।

#) रविंदर पहल

PKL में अभी तक रविंदर पहल 5 टीमों के लिए खेले हैं। वो पहले तीन सीजन तक दबंग दिल्ली केसी के लिए खेले थे और इसके बाद सीजन 4 में वो पुनेरी पलटन के लिए खेले थे। सीजन 5 में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलने के बाद वो छठे और सातवें सीजन में दबंग दिल्ली केसी के लिए खेले थे। पहल आठवें सीजन में गुजरात जायंट्स और 9वें सीजन में तेलुगु टाइटंस के लिए खेले थे।

#) विशाल माने

यू मुंबा के साथ विशाल माने ने अपने PKL करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद वो तीन सीजन मुंबई टीम के लिए ही खेले थे। इसके बाद चौथे सीजन में बंगाल वॉरियर्स, 5वें सीजन में पटना पाइरेट्स, छठे और सातवें सीजन में दबंग दिल्ली केसी के लिए खेले थे। आठवें सीजन में बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलने के बाद 9वें सीजन में फिर से यू मुंबा के लिए खेले थे।

#) प्रशांत कुमार राय

PKL के पहले तीन सीजन में प्रशांत कुमार राय तेलुगु टाइटंस के लिए खेले थे। सीजन 4 में वो दबंग दिल्ली केसी, 5वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स और छठे सीजन में यूपी योद्धाज के लिए खेले थे। सातवें सीजन में एक बार फिर हरियाणा स्टीलर्स के लिए खेलने के बाद वो आठवें सीजन में पटना पाइरेट्स के लिए खेले थे। 9वें सीजन में वो गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे।

#) सुकेश हेगड़े

सुकेश हेगड़े PKL के पहले चार सीजन में तेलुगु टाइटंस के लिए खेले थे। इसके बाद सीजन में 5 गुजरात जायंट्स के लिए खेले थे और छठे सीजन में तमिल थलाइवाज टीम का हिस्सा थे। सातवें और आठवें सीजन में बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलने के बाद 9वें सीजन में वो पटना पाइरेट्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे।

Quick Links