Pro Kabaddi 2023: पुनेरी पलटन ने बंगाल वॉरियर्स को प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 25वें मुकाबले में शिकस्त दी। यह मैच एकतरफा रहा और पुणे ने 49-19 से जबरदस्त जीत दर्ज की। यह पुणे की 4 मैचों के बाद तीसरी जीत है और बंगाल वॉरियर्स की 5 मैचों के बाद पहली हार है। View this post on Instagram Instagram Postइस मैच में पुनेरी पलटन के लिए रेडिंग में मोहित ने सबसे ज्यादा 9 पॉइंट्स लिए। डिफेंस में मोहम्मदरेज़ा चियानेह (6), असलम इनामदार (5) और गौरव खत्री (5) ने हाई 5 लगाया। असलम का धमाकेदार प्रदर्शन मैच में देखने को मिला। उन्होंने Pro Kabaddi 2023 के इस मैच में हाई 5 लगाया और रेडिंग में भी 5 अंक हासिल किए। बंगाल वॉरियर्स के लिए रेडिंग में मनिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 7 रेड पॉइंट्स लिए। Pro Kabaddi 2023: PKL 10 में दिखा पुनेरी पलटन के डिफेंस का दमपहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन ने 20-12 से बढ़त बनाई। पुणे ने अच्छी शुरुआत की और एक समय वो 4-1 से आगे थे। इस बीच मनिंदर सिंह ने जबरदस्त सुपर रेड लगाई। यहां से मुकाबला थोड़ी धीमी रफ्तार में आगे बढ़ा, लेकिन पकड़ जरूर बंगाल वॉरियर्स की मजबूत थी। पुणे के जब सिर्फ तीन डिफेंडर्स रह गए थे तभी असलम इनामदार ने मनिंदर सिंह को सुपर टैकल किया। पुनेरी पलटन ने अपनी लीड को बरकरार रखा और एक बार फिर मनिंदर ने सुपर रेड लगाई और बंगाल के पास पुणे को ऑल-आउट करने का मौका था। हालांकि, पहले मोहित और फिर असलम ने सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को बचाया और बंगाल के ऊपर दबाव डाला। असलम इनामदार ने इस बीच अपना हाई 5 भी पूरा किया। View this post on Instagram Instagram Postदूसरे हाफ में पुनेरी पलटन ने अपनी पकड़ को मजबूत रखा और इस बीच जल्द ही बंगाल वॉरियर्स को ऑल-आउट कर दिया। इसी वजह से पुणे की लीड काफी मजबूत हो गई थी। एक तरफ पुणे के डिफेंस ने मनिंदर सिंह पर शिकंजा कसा और बंगाल के खिलाड़ी अपने कप्तान को रिवाइव कराने में कामयाब नहीं हुए। इसके अलावा टीम के डिफेंस ने भी काफी ज्यादा निराश किया। बंगाल वॉरियर्स के ऊपर एक बार फिर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा था। मैच के 34वें मिनट में दूसरी बार बंगाल वॉरियर्स ऑल-आउट हो गई। इसके साथ ही मैच बंगाल की पकड़ से काफी ज्यादा दूर हो गया। मनिंदर सिंह ऑल-आउट होने के बाद रिवाइव होकर आए और अपनी पहली रेड में फिर आउट हो गए। पुणे के रेडर्स ने जरूर मुकाबले की रफ्तार को धीमा किया, लेकिन टीम के डिफेंस ने बंगाल को कोई मौका नहीं दिया। ईरानी खिलाड़ी मोहम्मदरेज़ा शादलू ने भी अपना हाई 5 पूरा किया। पुणे एक बार फिर बंगाल को लोना देने के करीब आ गए और 39वें मिनट में तीसरी बार वॉरियर्स ऑल-आउट हो गए। अंत में गौरव खत्री ने भी अपना हाई 5 पूरा किया। इसी के साथ पुनेरी पलटन ने आसानी के साथ मैच को जीत लिया और 5 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। बंगाल वॉरियर्स को मैच से एक भी अंक नहीं मिला। इस मैच में पुनेरी पलटन ने इतिहास रच दिया है और एक मैच में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड अब पुणे के नाम हो गया है।