Pro Kabaddi 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम का हुआ खुलासा, प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हुई चौथी टीम

Pro Kabaddi 2023
Pro Kabaddi 2023 के सेमीफाइनल में पहुंची Puneri Paltan (Photo: PKL 10)

Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) का 115वां मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा और पुनेरी पलटन ने तमिल थलाइवाज को 56-28 से करारी शिकस्त दी। पुणे की टीम पॉइंट्ल टेबल में पहले स्थान पर आ गई है और तमिल थलाइवाज अभी भी 9वें स्थान पर बने हुए हैं।

पुनेरी पलटन के लिए रेडिंग में पंकज मोहिते ने सुपर 10 लगाते हुए 10 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में मोहम्मदरेज़ा शादलू ने हाई 5 लगाते हुए 6 टैकल पॉइंट्स लिए। तमिल थलाइवाज के लिए रेडिंंग में हिमांशु ने सबसे ज्यादा 5 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में काबूदरहंगी ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए।

Pro Kabaddi 2023 के सेमीफाइनल में पहुंची Puneri Paltan

इस धमाकेदार जीत के साथ पुनेरी पलटन ने Pro Kabaddi 2023 में टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है और वो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। इसके अलावा तमिल थलाइवाज की प्ले-ऑफ में पहुंचने की सभी उम्मीदें समाप्त हो गई है।

पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन ने 28-10 से बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत से ही पुणे ने दबदबा बनाए रखा और इसी वजह से 5वें मिनट में उन्होंने तमिल थलाइवाज को पहली बार ऑल-आउट किया। पलटन ने अपनी बढ़त को कमजोर नहीं होने दिया और पूरी तरह से तमिल थलाइवाज के ऊपर दबाव बनाए रखा। तमिल के रेडर्स बिल्कुल भी चल नहीं पाए, जिसकी वजह से 20वें मिनट में वो दूसरी बार ऑल-आउट हो गए।

दूसरे हाफ में भी पुनेरी पलटन ने अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने दी और वो काफी जल्दी तीसरी बार थलाइवाज को ऑल-आउट करने के करीब आ गए थे। मोहम्मदरेज़ा ने अपनी रेड में पुणे के दो डिफेंडर्स को आउट करते हुए तमिल थलाइवाज के ऊपर से लोना का खतरा कुछ देर के लिए टाला। हालांकि, पुणे ने मैच के 27वें मिनट में तीसरी बार तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट किया और अपनी बढ़त को 27 पॉइंट्स का किया।

मोहम्मदरेज़ा शादलू ने अपना हाई 5 पूरा किया और फिर पंकज मोहिते ने एक मल्टी पॉइंट रेड करते हुए अपनी लीड में लगातार इजाफा किया। काबूगरहंगी ने शानदार सुपर टैकल किया और इसके बाद रेडिंग में भी तमिल थलाइवाज ने कुछ पॉइंट्स हासिल करके ऑल-आउट टालने का प्रयास किया। पुणे के लिए पंकज मोहिते ने अपना सुपर 10 पूरा किया।

पुणे के ऊपर लोना का खतरा मंडराने लगा था, लेकिन पहले डी पुजारी ने सुपर टैकल किया, फिर मैच के अंतिम मिनट में गौरव खत्री ने मल्टी पॉइंट रेड लगाई और अंत में वैभव ने जतिन को सुपर टैकल करते हुए तमिल थलाइवाज की उम्मीदों पर पानी फेरा। पुणे ने आसानी के साथ इस मैच को जीत लिया और तमिल थलाइवाज को Pro Kabaddi 2023 के इस मैच में करारी शिकस्त मिली।

Quick Links