Pro Kabaddi 2023 के लिए Puneri Paltan द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट: Fazel Atrachali के अलावा कौन से नाम शामिल

Pro Kabaddi 2023
पुनेरी पलटन ने किन प्लेयर्स को किया रिटेन और रिलीज ? (Photo: Pro Kabaddi 2023)

Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के 10वें सीजन के ऑक्शन से पूर्व कई टीमों ने चौंकाने वाले फैसले लेते हुए कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ और रिटेन किया है। पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) ने भी हैरान कर देने वाला फैसला लेकर फज़ल अत्राचली (Fazel Atrachali) और मोहम्मद नबीबक्श (Mohammad Nabibakhsh) जैसे अनुभवी प्लेयर्स को रिलीज किया है।

फज़ल अत्राचली कई सालों से Pro Kabaddi के टॉप परफॉर्मर्स में से एक रहे हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 21 मैच खेलते हुए 56 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। वहीं मोहम्मद नबीबक्श ने भी सीजन 9 में पुनेरी पलटन को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। एक ऑल-राउंडर होते हुए उन्होंने 15 मैचों में 36 पॉइंट्स हासिल किए थे।

अबिनेश नादराजन उन 2 एलीट खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें टीम ने रिटेन किया है। नादराजन ने पिछले सीजन में 15 मैचों में 34 अंक हासिल किए थे। वहीं गौरव खत्री के लिए पिछला सीजन कुछ खास अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 16 मैचों में केवल 21 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे, इसके बावजूद उन्हें रिटेन किया गया है।

मोहित गोयत और असलम इनामदार PKL 9 में पुनेरी पलटन के स्टार परफॉर्मर्स में शामिल रहे। एक तरफ गोयत ने 17 मैचों में 120 रेड पॉइंट्स हासिल किए, दूसरी ओर इनामदार ने इतने ही मैचों में 138 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। उन्हें भी टीम ने अपने साथ रखने का फैसला लिया है। इस बीच पिछले सीजन टीम के सबसे सफल रेडर रहे आकाश शिंदे भी टीम का हिस्सा रहेंगे।

उन्होंने 22 मैचों में 139 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। गौर करने वाली बात यह है कि पुणे ने Pro Kabaddi 2023 के लिए अपने तीनों मुख्य रेडर्स को टीम में बनाए रखा है। युवा डिफेंडर संकेत सावंत भी टीम के साथ बने रहेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन 24 मैचों में 30 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। पंकज मोहिते, बादल सिंह, आदित्य शिंदे जैसे प्लेयर्स को भी पुनेरी पलटन ने Pro Kabaddi 2023 के लिए रिटेन करने का फैसला लिया है।

Pro Kabaddi 2023 से पहले Puneri Paltan द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट:

Elite Retained Players: अबिनेश नादराजन, गौरव खत्री

Retained Young Players: संकेत सावंत, पंकज मोहिते, असलम इनामदार, मोहित गोयत, आकाश शिंदे

Existing New Young Players: बादल सिंह, आदित्य शिंदे

Released Players: शुभम शेल्के, फज़ल अत्राचली, सौरभ मान, सोमबीर, राकेश राम, बालासाहेब जाधव, हर्ष लाड, अलंकार पाटिल, महिंद्रा प्रसाद, आकाश चौधरी, गोविंद गुर्जर, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श।

Quick Links

App download animated image Get the free App now