Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन की शुरुआत 2 दिसंबर 2023 को होगी। एक बार फिर PKL के लीग स्टेज का आयोजन 12 शहरों में किया जाएगा, जहां फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लाइव एक्शन में देख पाएंगे। मशाल स्पोर्ट्स ने हाल ही में तारीख का ऐलान करते हुए फैंस के इंतजार को खत्म किया। View this post on Instagram Instagram Postसबसे खास बात यह है कि साल 2019 के बाद यह पहला मौका होगा जब टीमें होम-अवे फॉर्मेट के तहत खेलते हुए दिखाई देंगी। अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि ऑक्शन के बाद कार्यक्रम की घोषणा हो जाएगी।लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, "हमने कबड्डी को एक खेल के रूप में भारत में जगह-जगह फैलते हुए देखा है। पिछले 9 सीजन से PKL को काफी ज्यादा प्यार मिला है और ऐतिहासिक 10वें सीजन के लिए भी हम पूरी तरह तैयार हैं। बिना किसी शक के PKL की लिगेसी रही है और इसके लिए हम फैंस और खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जो इस सफर का अहम हिस्सा रहे हैं। हम वादा करते हैं कि Pro Kabaddi 2023 (10वां सीजन) काफी ज्यादा यादगार रहेगा। आपको बता दें कि PKL 9 को जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता था और उन्होंने फाइनल में पुनेरी पलटन को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी थी। जयपुर और पुनेरी पलटन के अलावा बेंगलुरु बुल्स, तमिल थलाइवाज, यूपी योद्धाज और दबंग दिल्ली केसी ने प्ले-ऑफ तक का सफर तय किया था। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन सी टीम 10वें सीजन को अपने नाम करने में कामयाब होती है। Pro Kabaddi 2023 के लिए 8 और 9 सितंबर को होंगे प्लेयर ऑक्शनअब कबड्डी फैंस को 8 और 9 सितंबर का बेसब्री से इंतजार है, जब Pro Kabaddi 2023 के लिए प्लेयर ऑक्शन देखने को मिलेंगे। सभी टीमों ने रिटेंशन लिस्ट को जारी कर दिया है। परदीप नरवाल, नवीन कुमार, सुरिंदर सिंह, भरत हूडा जैसे प्लेयर्स को रिटेन किया गया है। साथ ही ऑक्शन में 500 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हालांकि इसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें उनकी टीमों ने रिटेन नहीं करके चौंकाया। View this post on Instagram Instagram Postपवन कुमार सेहरावत, मनिंदर सिंह, फज़ल अत्राचली, नितिन रावल, विजय मलिक, सिद्धार्थ देसाई, संदीप नरवाल जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के नाम इस लिस्ट में हैं। देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा खिलाड़ी इस साल ऑक्शन में सबसे महंगा रहता है और आखिर किन प्लेयर्स को भी खरीददार नहीं मिलता है।