Pro Kabaddi 2023: दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 26वें मैच में तेलुगु टाइटंस को 51-40 से करारी शिकस्त दी। यह दिल्ली की इस सीजन में दूसरी जीत है और वो अंक तालिका में 11 अंकों के साथ आठवें स्थान पर आ गए हैं। तेलुगु टाइटंस की यह 5वीं हार है और वो सबसे निचले स्थान पर हैं।
इस मैच में दबंग दिल्ली केसी के लिए नवीन कुमार (14) और आशु मलिक (14) ने सुपर 10 लगाए। डिफेंस में आशीष (5) ने हाई 5 लगाया। तेलुगु टाइटंस के लिए रेडिंग में पवन कुमार सेहरावत ने रेडिंग में सुपर 10 लगाते हुए 14 पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में शंकर ने सबसे ज्यादा दो टैकल पॉइंट्स लिए। पवन का जबरदस्त प्रदर्शन लेकिन बेकार गया।
PKL 10: Pro Kabaddi 2023 में Telugu Titans की हार का सिलसिला जारी
पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली केसी ने 29-21 से बढ़त बनाई। दिल्ली ने नवीन कुमार की जबरदस्त रेडिंग के दम पर बेहतरीन शुरुआत की और इसी वजह से काफी जल्दी वो तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट करने में कामयाब हुए। पवन सेहरावत ने टीम की वापसी कराई और इसी वजह से तेलुगु ने मैच में वापसीभी की। टाइटंस ने दिल्ली को पहली बार ऑल-आउट भी किया। हालांकि, वो ज्यादा देर तक कंट्रोल नहीं बना पाए और दिल्ली ने फिर से अपना दबदबा बनाया। नवीन कुमार ने जरूर अपना सुपर 10 पूरा किया। पहला हाफ समाप्त होने से पहले दिल्ली ने दूसरी बार तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट भी किया।
तेलुगु टाइटंस ने दूसरे हाफ की शुरुआत अच्छे तरीके से की और एक बार फिर दबाव दबंग दिल्ली केसी के ऊपर डाला। पवन ने अपना सुपर 10 भी पूरा और इसी की बदौलत टाइटंस ने एक बार फिर दबंग दिल्ली को लोना दिया। यहां से मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक हो गया, लेकिन दिल्ली के लिए आशु मलिक ने अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम का पलड़ा भारी किया। तेलुगु को पवन की जरूरत थी, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वो कामयाब हुए। दिल्ली के लिए रेडिंग में आशु ने अपना सुपर 10 और डिफेंस में आशीष ने हाई 5 पूरा किया।
अंत में दबंग दिल्ली केसी ने एक बार फिर तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट कर दिया। इसी के साथ दबंग दिल्ली केसी ने जीत दर्ज की और 5 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए और तेलुगु टाइटंस को मैच से एक अंक भी नहीं मिला। Pro Kabaddi 2023 के इस मैच में जरूर नवीन कुमार चोटिल हुए थे, लेकिन उन्होंने मैट पर वापसी की। देखना होगा कि उनकी इंजरी कितनी गंभीर है।