Pro Kabaddi 2023 में परदीप नरवाल के बिना यूपी योद्धाज की लगातार चौथी हार और खराब प्रदर्शन जारी, युवा रेडर का जबरदस्त प्रदर्शन

Pro Kabaddi 2023
Pro Kabaddi 2023 में यूपी योद्धाज की एक और हार (Photo: PKL 10)

Pro Kabaddi 2023: गुजरात जायंट्स ने प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 125वें मैच में यूपी योद्धाज को 36-29 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। यह गुजरात की 21 मैचों के बाद 13वीं जीत है और वो पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गए हैं। यूपी योद्धाज की यह 15वीं हार है और वो 11वें स्थान पर बने हुए हैं।

गुजरात जायंट्स के लिए Pro Kabaddi 2023 के इस मैच में रेडिंग में प्रतीक दहिया ने सुपर 10 लगाते हुए सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में दीपक सिंह ने हाई 5 लगाते हुए 6 टैकल पॉइंट्स लिए। यूपी योद्धाज के लिए रेडिंग में गगन ने सबसे ज्यादा 9 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में हितेश ने 7 टैकल पॉइंट्स लिए।

Pro Kabaddi 2023 में यूपी योद्धाज का खराब प्रदर्शन जारी

पहले हाफ के बाद गुजरात जायंट्स ने यूपी योद्धाज के खिलाफ 15-13 से बढ़त बनाई। गुजरात ने मैच की शुरुआत अच्छे तरीके से की और एक समय वो 4-1 से आगे थे, लेकिन यहां पर यूपी योद्धाज ने प्रतीक दहिया को सुपर टैकल करते हुए ऑल-आउट के खतरे को टाला। यहां से मैच की रफ्तार धीमी हुई और दोनों टीमों ने डू ऑर डाई रेड पर खेलना सही समझा। गुजरात ने फिर से मोमेंटम हासिल करते हुए यूपी को ऑल-आउट की तरफ पुश किया, लेकिन एक बार फिर प्रतीक दहिया सुपर टैकल हो गए। यहां से गुजरात के ऊपर दबाव बढ़ने लगा, लेकिन पहले जगदीप ने यूपी के दो डिफेंडर्स और फिर आखिरी मिनट में प्रतीक दहिया ने सुपर रेड लगाते हुए तीन डिफेंडर्स को आउट किया। इसी वजह से 20 मिनट की समाप्ति के बाद यूपी का सिर्फ एक खिलाड़ी एक्टिव रह गया था।

दूसरे हाफ की पहली ही रेड में गुजरात जायंट्स ने यूपी योद्धाज को ऑल-आउट किया। इस बीच प्रतीक दहिया ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया और गुजरात ने यूपी के खिलाफ अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने दिया। जायंट्स ने मौके का फायदा उठाते हुए जल्द ही दूसरी बार यूपी को लोना दिया। इससे उनकी बढ़त में भी इजाफा हुआ और जायंट्स के लिए दीपक ने हाई 5 पूरा किया। यूपी ने अंतर को कम करने का प्रयास किया और डिफेंस में उनके लिए हितेश ने भी अपना हाई 5 लगाया।

अंत में गुजरात जायंट्स ने अपनी लीड को बरकरार रखा और यूपी योद्धाज को कोई मौका नहीं दिया। इसी वजह से उन्होंने शानदार जीत दर्ज करते हुए 5 अंक हासिल किए और दूसरी तरफ यूपी योद्धाज को Pro Kabaddi 2023 के इस मैच से सिर्फ एक अंक मिला।

Quick Links