Pro Kabaddi 2023: यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) की टीम प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 2 दिसंबर को करने वाली है। टीम का पहला मुकाबला दूसरे सीजन की चैंपियन टीम यू मुंबा (U Mumba) के खिलाफ होने वाला है। आगामी सीजन के लिए टीम पूरी तरह से तैयार नज़र आ रही है।आपको बता दें कि यूपी योद्धाज ने Pro Kabaddi 2023 के लिए परदीप नरवाल समेत कई प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन करते हुए अपनी टीम के कोर को बनाए रखा। इस बीच ऑक्शन में टीम ने बैकअप खिलाड़ियों पर जोर दिया और साथ ही विजय मलिक के रूप में अनुभवी रेडर को शामिल करते हुए रेडिंग विभाग को काफी ज्यादा मजबूत किया।यूपी की टीम अपना होम लेग 29 दिसंबर से खेलने वाली है और 3 जनवरी 2024 को वो अपने लेग का आखिरी मुकाबला नोएडा में खेलेंगे। इस आर्टिकल के माध्यम में हम आपको Pro Kabaddi 2023 के लिए यूपी योद्धाज के स्क्वाड और पूरे शेड्यूल के बारे में बताने वाले हैं।Pro Kabaddi 2023 के लिए UP Yoddhas का पूरा स्क्वाड इस प्रकार है:रेडर्स परदीप नरवाल, सुरेंदर गिल, अनिल कुमार, गुलवीर सिंह, महिपाल, शिवम चौधरी और गगन गौड़ा।डिफेंडर्सनितेश कुमार, सुमित सांगवान, आशु सिंह, किरन मगर, हरेंदर कुमार और हितेश।ऑल-राउंडर्सगुरदीप, नितिन पनवार, विजय मलिक, हेलविक वंजला और सैमुएल वंजला View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi 2023 के लिए UP Yoddhas का पूरा शेड्यूल#) यूपी योद्धाज vs यूं मुंबा, अहमदाबाद (2 दिसंबर 2023)#) यूपी योद्धाज vs हरियाणा स्टीलर्स, अहमदाबाद (6 दिसंबर 2023)#) यूपी योद्धाज vs तेलुगु टाइटंस, बैंगलोर (9 दिसंबर 2023)#) बेंगलुरु बुल्स vs यूपी योद्धाज, बैंगलोर (11 दिसंबर 2023)#) बंगाल वॉरियर्स vs यूपी योद्धाज, पुणे (18 दिसंबर 2023)#) जयपुर पिंक पैंथर्स vs यूपी योद्धाज, पुणे (20 दिसंबर 2023)#) गुजरात जायंट्स vs यूपी योद्धाज, चेन्नई (23 दिसंबर 2023)#) यूपी योद्धाज vs बेंगलुरु बुल्स, नोएडा (29 दिसंबर 2023)#) यूपी योद्धाज vs दबंग दिल्ली केसी, नोएडा (30 दिसंबर 2023)#) यूपी योद्धाज vs पटना पाइरेट्स, नोएडा (1 जनवरी 2024)#) यूपी योद्धाज vs पुनेरी पलटन, नोएडा (3 जनवरी 2024)#) यूपी योद्धाज vs तमिल थलाइवाज, मुंबई (10 जनवरी 2024)#) यूपी योद्धाज vs बंगाल वॉरियर्स, जयपुर (13 जनवरी 2024)#) पटना पाइरेट्स vs यूपी योद्धाज, हैदराबाद (19 जनवरी 2024)#) तेलुगु टाइटंस vs यूपी योद्धाज, हैदराबाद (20 जनवरी 2024)#) दबंग दिल्ली केसी vs यूपी योद्धाज, पटना (27 जनवरी 2024)#) यूपी योद्धाज vs यू मुंबा, दिल्ली (3 फरवरी 2024)#) तमिल थलाइवाज vs यूपी योद्धाज, दिल्ली (6 फरवरी 2024)#) हरियाणा स्टीलर्स vs यूपी योद्धाज, कोलकाता (9 फरवरी 2024)#) यूपी योद्धाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स, कोलकाता (12 फरवरी 2024)#) यूपी योद्धाज vs गुजरात जायंट्स, पंचकुला (17 फरवरी 2024)#) पुनेरी पलटन vs यूपी योद्धाज, पंचकुला (21 फरवरी 2024) View this post on Instagram Instagram Post