Pro Kabaddi 2023: PKL 10 में Puneri Paltan और Dabang Delhi की धमाकेदार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप रेडर्स और डिफेंडर्स (16 दिसंबर 2023)

Pro Kabaddi 2023
Pro Kabaddi 2023 में कौन सी टीम किस स्थान पर हैं?

Pro Kabaddi 2023: 16 दिसंबर 2023 को पुणे में प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन (PKL 10) के दो मुकाबले खेले गए। 25वें मैच में पुनेरी पलटन ने बंगाल वॉरियर्स को 49-19 से हराया और 26वें मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी ने तेलुगु टाइटंस को 51-40 से शिकस्त दी।

इन दोनों मैचों के बाद अंक तालिका में भी बदलाव देखने को मिला है। Pro Kabaddi 2023 में बंगाल वॉरियर्स पहले, पुनेरी पलटन तीसरे, दबंग दिल्ली केसी आठवें और तेलुगु टाइटंस आखिरी स्थान पर हैं। इस बीच PKL 10 के इन दोनों मैचों में कुल मिलाकर तीन खिलाड़ियों ने सुपर 10 लगाए और 4 डिफेंडर्स ने हाई 5 लगाए।

दबंग दिल्ली केसी की तरफ से नवीन कुमार एवं आशु मलिक और तेलुगु टाइटंस की तरफ से पवन कुमार सेहरावत ने सुपर 10 लगाए। डिफेंस में पुनेरी पलटन की तरफ से असलम इनामदार, मोहम्मदरेज़ा चियानेह एवं गौरव खत्री और दबंग दिल्ली केसी की तरफ से आशीष ने हाई 5 लगाया।

आपको बता दें कि Pro Kabaddi 2023 में इस समय सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स दबंग दिल्ली केसी के नवीन कुमार और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स बंगाल वॉरियर्स के शुभम शिंदे के हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 26वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप रेडर्स और डिफेंडर्स के बारे में बताने वाले हैं।

#) Pro Kabaddi 2023 पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:

1- बंगाल वॉरियर्स: 5 मैचों के बाद 18 अंक

2- गुजरात जायंट्स: 5 मैचों के बाद 17 अंक

3- पुनेरी पलटन: 4 मैचों के बाद 16 अंक

4- हरियाणा स्टीलर्स: 4 मैचों के बाद 15 अंक

5- बेंगलुरु बुल्स: 6 मैचों के बाद 14 अंक

6- यूपी योद्धाज: 4 मैचों के बाद 12 अंक

7- पटना पाइरेट्स: 4 मैचों के बाद 11 अंक

8- दबंग दिल्ली केसी: 4 मैचों के बाद 11 अंक

9- यू मुंबा: 4 मैचों के बाद 11 अंक

10- तमिल थलाइवाज: 3 मैचों के बाद 10 अंक

11- जयपुर पिंक पैंथर्स: 4 मैचों के बाद 10 अंक

12- तेलुगु टाइटंस: 5 मैचों के बाद दो अंक

#) PKL 10 के 26वें मैच के बाद टॉप 5 रेडर्स कौन हैं?

1- नवीन कुमार (दबंग दिल्ली केसी): 56 रेड पॉइंट्स

2- भरत हूडा (बेंगलुरु बुल्स): 56 रेड पॉइंट्स

3- पवन कुमार सेहरावत (तेलुगु टाइटंस): 53 रेड पॉइंट्स

4- मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स): 52 रेड पॉइंट्स

5- सोनू जागलान (गुजरात जायंट्स): 46 रेड पॉइंट्स

#) PKL 10 के 26वें मुकाबले के बाद कौन हैं टॉप डिफेंडर्स?

1- शुभम शिंदे (बंगाल वॉरियर्स): 19 टैकल पॉइंट्स

2- सौरभ नंदल (बेंगलुरु बुल्स): 16 टैकल पॉइंट्स

3- मोहम्मदरेज़ा चियानेह (पुनेरी पलटन): 15 टैकल पॉइंट्स

4- सुमित सांगवान (यूपी योद्धाज): 14 टैकल पॉइंट्स

5- सोमबीर (गुजरात जायंट्स): 14 टैकल पॉइंट्स

Quick Links

App download animated image Get the free App now