Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन के लिए गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) में एक बार फिर रोहित गुलिया (Rohit Gulia) की वापसी हुई है। PKL के 5वें सीजन में अपने करियर की शुरुआत गुजरात से ही करने वाले रोहित को आगामी सीजन के लिए बड़ी जिम्मेदारी भी मिली है।
अडानी गुजरात जायंट्स ने रोहित को टीम का उपकप्तान बनाया है। गुजरात में एक बार फिर वापसी करके रोहित काफी ज्यादा उत्साहित हैं और इस बीच वो टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाना चाहते हैं। Pro Kabaddi 2023 से पहले रोहित गुलिया ने Sportskeeda Hindi से खास बातचीत की और इस दौरान जब उनसे उनका लक्ष्य पूछा गया तो उन्होंने कहा,
"मेरा सबसे पहला लक्ष्य ट्रॉफी जीतना है। हम सीजन 5-6 में ऐसा करने से चूक गए थे और इस बार मेरा लक्ष्य अपना बेस्ट करने का है। इसके अलावा मैं परदीप नरवाल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहता हूं। उन्होंने सीजन 5 में 369 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे।"
आपको बता दें कि रोहित ने सीजन 5 में गुजरात जायंट्स के लिए डेब्यू किया था और सीजन 7 तक वो इसी टीम के लिए खेले थे। इस बीच वो गुजरात के साथ दो बार PKL का फाइनल भी खेले हैं। Pro Kabaddi 2023 के लिए गुजरात ने उनके ऊपर भरोसा जताया है और एक बार फिर वो फज़ल अत्राचली के साथ भी खेलने वाले हैं।
रोहित ने टीम में वापसी और फज़ल के साथ खेलने को लेकर कहा,
"मेरे पास गुजरात जायंट्स के साथ काफी अच्छी यादें हैं। हमने साथ में सीजन 5 और 6 में फाइनल खेला था। मैं खुश हूं कि कोच ने एक बार फिर मेरे ऊपर भरोसा जताया है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार टीम के लिए ट्रॉफी जीत पाऊंगा और हम साथ में सेलिब्रेट करेंगे। हमारा बॉन्ड काफी अच्छा है। हम अगर बात नहीं कर रहे हैं, तब भी एक्शन से ही एक दूसरे की बात को समझ लेते हैं। फज़ल काफी समय से भारत में कबड्डी खेल रहे हैं और इसी वजह से वो समझ जाते हैं कि हम क्या कह रहे हैं।"
Pro Kabaddi 2023 के लिए Gujarat Giants के उपकप्तान ने क्या खास तैयारी की है?
रोहित गुलिया के पास अब PKL का काफी अनुभव है। रोहित अपने PKL करियर में 94 मुकाबले खेले हैं 458 पॉइंट्स हासिल किए हैं। इसमें उन्होंने 440 पॉइंट्स रेडिंग और 18 पॉइंट्स टैकल के जरिए हासिल किए हैं। इस बीच रोहित ने 12 सुपर 10 लगाए हैं और 9 सुपर रेड लगाई हैं।
इसी इंटरव्यू के दौरान जब रोहित से Pro Kabaddi 2023 के लिए उनकी तैयारी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,
"हम सभी साथ में ट्रेनिंग कर रहे हैं। कोच सर ने हमें अभ्यास और ट्रेनिंग सेशन के दौरान देखा है। वो हमें हमारी गलतियां बताते हैं और मैं उसके ऊपर काम कर रहा हूं। मैं PKL 10 में नई चीज़ें ट्राई करने वाला हूं। मैं ऐसी चीज़ें करने वाला हूं, जो मैंने पहले कभी नहीं की हैं।"
रोहित गुलिया PKL में गुजरात जायंट्स के अलावा हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के लिए भी खेल चुके हैं। वो अलग-अलग कोच के अंडर भी खेल चुके हैं और PKL में अलग टीमों के साथ अपने अनुभव को लेकर उन्होंने कहा,
"हर कोच का अपना स्टाइल होता है। मैंने राम मेहर सिंह सर से काफी अलग चीज़ें सीखी हैं। वो PKL जीत चुके हैं और उन्हें इस खेल की अच्छी समझ है। मैं उनसे नई चीज़ें सीख रहा हूं। राकेश सर और मनप्रीत सर ने भी मुझे अच्छे से ट्रेन किया। वो भारत के लिए खेल चुके हैं और मुझे काफी अच्छा लगा कि उन्होंने मेरी गलतियों को सही करने में मदद की।"
PKL के कारण कबड्डी को अलग पहचान मिली ही है, साथ ही खिलाड़ियों की जिंदगी भी पूरी तरह बदल गई है। रोहित गुलिया ने भी इस बात को माना है कि PKL का उनकी जिंदगी में काफी प्रभाव रहा है। उन्होंने कहा,
"PKL के आने के बाद जिंदगी में काफी बदलाव आए हैं। पहले मुझे ऐसे होटल और खाने के बारे में इतना नहीं पता था, लेकिन PKL के कारण हमें काफी कुछ मिला। हमें काफी सुविधाएं मिल रही हैं जैसे फिजियो और ट्रेनर। मुझे नहीं लगता कि PKL से पहले कबड्डी मैट्स पर खेली जाती थी, पहले सिर्फ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही इसका उपयोग होता था। PKL के आने के बाद हम काफी ज्यादा फेमस हुए हैं और सबसे अच्छी बात है कि लोग भी कबड्डी खिलाड़ियों को जानने लगे हैं।"