Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) का 30वां मुकाबला पुनेरी पलटन और दबंग दिल्ली केसी के बीच खेला गया। घरेलू टीम पुनेरी पलटन ने दिल्ली को 30-23 से हराया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इसके साथ ही पुणे की अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है और दिल्ली की टीम 10वें स्थान पर हैं।
पुनेरी पलटन के लिए Pro Kabaddi 2023 के इस मैच में रेडिंग में मोहित गोयत और असलम इनामदार ने रेडिंग में 7-7 पॉइंट्स लिए। डिफेंस में उनके लिए संकेत सावंत ने सबसे ज्यादा तीन टैकल पॉइंट्स लिए। दबंग दिल्ली केसी के लिए रेडिंग में आशु मलिक ने सबसे ज्यादा 9 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में योगेश ने सबसे ज्यादा तीन टैकल पॉइंट्स लिए।
Pro Kabaddi 2023 में Puneri Paltan vs Dabang Delhi KC मैच किसने जीता?
पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ पुनेरी पलटन ने 18-12 की बढ़त बनाई। शुरुआत से ही पुणे का दबदबा मैच में देखने को मिला और दबंग दिल्ली को अपने स्टार रेडर नवीन कुमार की कमी काफी ज्यादा खली, जोकि चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए। दिल्ली के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा था। पहले योगश ने अकेले रहते हुए रेड पॉइंट हासिल किया और फिर शानदार सुपर टैकल भी किया। ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की टीम वापसी कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जल्द ही पुणे ने दिल्ली को लोना दे दिया। अंत में 20 मिनट के बाद पुणे की टीम के पास 6 पॉइंट्स की लीड थी।
दूसरे हाफ में मुकाबला काफी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ा और इस बीच दोनों टीमों के रेडर्स ने काफी ज्यादा संघर्ष किया। दिल्ली ने कई बार पुणे के ऊपर दबाव बनाने का प्रयास किया, लेकिन हर बार पुणे की टीम अपनी लीड को बरकरार रखने में कामयाब रही। इस बीच पंकज मोहिते ने आशु मलिक को सुपर टैकल करके अपनी टीम के ऊपर से बड़ा खतरा टाला था। अंत में पुणे ने आसानी के साथ इस मैच को जीत लिया। दूसरी तरफ दिल्ली की टीम हार के अंतर को 7 तक रखने में कामयाब हुई और इसी वजह से उन्हें सिर्फ एक अंक मिला।
दबंग दिल्ली केसी ने इस मैच में नवीन को मिस किया। उनकी गैरमौजूदगी में सिर्फ आशु मलिक ने ही अच्छा प्रदर्शन किया। मीतू शर्मा और मंजीत मिले मौकों का फायदा ननहीं उठा पाए और काफी ज्यादा निराश किया। दिल्ली का डिफेंस भी मैच में सिर्फ 6 टैकल पॉइंट्स हासिल कर पाए, जोकि उनके खिलाफ गया। Pro Kabaddi 2023 में पुणे का अगला मैच 20 दिसंबर को बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ होना है और दबंग दिल्ली का अगला मुकाबला 25 दिसंबर को बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ होना है।