3 players Haryana Steelers might retain before PKL 12: हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 2024 में अदभुत प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता है। पिछले सीजन भी हरियाणा फाइनल में गई थी, लेकिन उस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पटना पाइरेट्स को इस बार फाइनल में हराने वाली हरियाणा ने पूरे सीजन अदभुत प्रदर्शन किया था। लीग स्टेज में टीम टॉप पर रही थी। हरियाणा की टीम मोहम्मदरेजा शादलू और जयदीप को छोड़कर कोई और बहुत बड़ा स्टार नहीं मौजूद था। इसके बाद टीम ने अदभुत प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता है। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें अगले सीजन से पहले हरियाणा रिटेन कर सकती है।
#3 शिवम पटारे
24 मैचों में 158 रेड पॉइंट्स लेकर हरियाणा के दूसरे बेस्ट रेडर रहे शिवम पटारे ने उज्जवल भविष्य का भरोसा दिखाया है। पिछले सीजन भी वह हरियाणा की टीम का हिस्सा थे और 120 से अधिक रेड पॉइंट्स अपने नाम किए थे। शिवम अब तक खेले दोनों सीजन में निरंतरता के साथ खेले हैं। उनके प्रदर्शन में हो रहे लगातार सुधार के बाद हरियाणा उन्हें रिटेन जरूर करना चाहेगी।
#2 जयदीप दहिया
हरियाणा के कप्तान जयदीप के लिए व्यक्तिगत रूप से सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा, लेकिन वह अपनी टीम को चैंपियन बनाने में सफल रहे। जयदीप इस पूरे सीजन लय में नहीं दिखे और 21 मैचों में केवल 39 टैकल पॉइंट्स ही ले सके। हालांकि, उनके अनुभव और हरियाणा के साथ रिश्ते को देखते हुए उनका रिटेन होना लगभग तय है।
#1 राहुल सेतपाल
राइट कॉर्नर और हरियाणा के उप-कप्तान राहुल सेतपाल ने पूरे सीजन में दमदार प्रदर्शन किया। वह शादलू के बाद टीम के दूसरे बेस्ट डिफेंडर रहे। उन्होंने 70 से अधिक टैकल पॉइंट्स हासिल करके अपनी टीम को हमेशा मुश्किल से निकालने का काम किया। पिछले सीजन भी राहुल ने 70 से अधिक टैकल पॉइंट्स ही अपने नाम किए थे। यू मुम्बा के साथ अपने पहले दो सीजन में लगातार फेल होने के बाद राहुल ने अपना खेल काफी बदला है।
मनप्रीत सिंह ने राहुल पर काफी भरोसा भी जताया है और पिछले दो सीजन में लगभग 150 टैकल पॉइंट्स लेकर उन्होंने इस भरोसे को सही साबित किया है।