Telugu Titans vs Puneri Paltan Starting 7 Update : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 43वां मैच तेलुगु टाइटंस और पुनेरी पलटन के बीच है। पिछले कुछ मैचों से दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। तेलुग टाइटंस तो जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। जबकि पुनेरी पलटन भी हर एक टीम को कड़ी चुनौती दे रही है।
तेलुगु टाइटंस और पुनेरी पलटन ने इस मैच के लिए अपनी स्टार्टिंग सेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों ही टीमें अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही गई हैं। जो खिलाड़ी पिछले मैच में खेले थे, वही प्लेयर इस मैच का भी हिस्सा होंगे। आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
पवन सहरावत (रेडर), विजय मलिक (रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), सागर (राइट कवर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर), कृष्णन (राइट कॉर्नर) और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर)।
पुनेरी पलटन की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
असलम ईनामदार (रेडर) अबिनेश नादराजन (राइट कवर) संकेत सावंत (लेफ्ट कवर), मोहित गोयत (रेडर), पंकज मोहिते (रेडर), गौरव खत्री (राइट कॉर्नर) और अमन (लेफ्ट कॉर्नर)।
अंक तालिका में तेलुगु टाइटंस और पुनेरी पलटन की स्थिति
पिछले दो सीजन के मुकाबले तेलुगु टाइटंस की टीम इस सीजन काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। तेलुगु टाइटंस ने अभी तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है और तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। सबसे खास बात यह है कि टीम लगातार तीन मैच जीत चुकी है। सीजन के पांच के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब तेलुगु टाइटंस ने एक सीजन में लगातार तीन मैच जीतने का कारनामा किया हो। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन का भी प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 मैच में जीत मिली है, जबकि सिर्फ एक ही मैच में हार मिली है और एक मुकाबला टाई रहा है। अंक तालिका में पुनेरी पलट पहले नंबर पर मौजूद है।
तेलुगु टाइटंस और पुनेरी पलटन के बीच हेड टू हेड मुकाबले
तेलुगु टाइटंस और पुनेरी पलटन के बीच हेड टू हेड मुकाबलों में पूरी तरह से पुनेरी पलटन की टीम हावी रही है। दोनों ही टीमों ने अभी तक आपस में कुल मिलाकर 20 मैच खेले हैं, जिसमें से तेलुगु टाइटंस को सिर्फ 6 मैचों में जीत मिली है और पुनेरी पलटन ने 13 मुकाबले जीते हैं। जबकि एक मैच दोनों टीमों के बीच टाई रहा है।