Haryana Steelers vs Bengal Warriorz: Pro Kabaddi 2024 के 92वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 39-32 से शिकस्त दी। लगातार 7 मैच हारने के बाद उनकी यह पहली जीत है। हालांकि, स्टीलर्स अभी भी पहले स्थान पर और बंगाल 10वें स्थान पर आ गए हैं।
पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच स्कोर 17-17 से बराबरी पर था।शुरुआत में हरियाणा स्टीलर्स ने बढ़त बनाई, लेकिन बंगाल ने अच्छी वापसी की। वो हरियाणा स्टीलर्स को ऑलआउट के करीब लेकर आए, लेकिन पहले राहुल सेतपाल ने पी राणे को सुपर टैकल किया और फिर विनय ने रेडिंग में पॉइंट लाते हुए टेबल टॉपर को बचाए रखा। हालांकि, मनिंदर सिंह के दो अहम पॉइंट की बदौलत आखिरकार पहले हाफ की आखिरी रेड में हरियाणा स्टीलर्स को बंगाल ने लोना दिया।
Pro Kabaddi 2024 में बंगाल वॉरियर्स ने तोड़ा हार का सिलसिला
दूूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिल रही थी। इस बीच शिवम पटारे ने तूफानी सुपर रेड लगाते हुए बंगाल के तीन खिलाड़ियों को आउट किया और मैच में स्टीलर्स का पलड़ा भारी किया। बंगाल के सिर्फ तीन खिलाड़ी रह गए थे, लेकिन मनिंदर सिंह ने मल्टी पॉइंट रेड लगाई और डिफेंस में विनय को फज़ल ने सुपर टैकल करते हुए अपना जलवा दिखाया। 30 मिनट की समाप्ति के बाद Pro Kabaddi 2024 का यह मैच काफी ज्यादा रोमांचक हो गया था।
विनय ने Pro Kabaddi 2024 में एक और सुपर 10 जरूर पूरा किया, लेकिन वो गलत समय पर आउट भी हुए। मयूर ने उन्हें सुपर टैकल किया और फिर मनिंदर सिंह ने अपनी रेड में हरियाणा स्टीलर्स के दो खिलाड़ियों को आउट करते हुए मैच का रुख अपनी तरफ किया। स्टीलर्स के ऊपर फिर से लोना का खतरा मंडराने लगा था। मनिंदर सिंह ने Pro Kabaddi 2024 का एक और सुपर 10 लगाया। इसी के साथ 37वें मिनट में बंगाल ने स्टीलर्स को ऑलआउट कर दिया।
अंत में बंगाल वॉरियर्स ने अपनी लीड को बरकरार रखा और शानदार तरीके से इस मैच को जीत लिया। लगातार 7 मैच हारने के बाद उनकी यह पहली जीत और उन्होंने टेबल टॉपर को शिकस्त दी। इस मैच में उनके लिए मनिंदर सिंह का प्रदर्शन का जबरदस्त रहा और वो इस जीत के हीरो रहे हैं।