Tamil Thalaivas vs Haryana Steelers: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi 2024) के 11वें सीजन के 83वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को 42-30 से हराया। इस जीत के साथ स्टीलर्स ने पहले स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूत किया और थलाइवाज की यह 8वीं हार है, वो अभी भी 9वें स्थान पर हैं। Pro Kabaddi 2024 का सबसे महंगा खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन जारीतमिल थलाइवाज के स्टैंडइन कप्तान और Pro Kabaddi 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर का शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा। वो एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप हुए और 9 रेड में वो अपना खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हुए। इस बीच वो 4 बार आउट हुए। पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने 13-10 से बढ़त बनाई। हरियाणा स्टीलर्स को विनय और शिवम ने अपनी रेडिंग के दम पर मैच में बढ़त दिलाई। 10 मिनट के बाद वो 10-4 से आगे थे और ऐसा लग रहा था कि जल्द ही मैच में वो पकड़ मजबूत कर लेंगे। हालांकि, तमिल थलाइवाज ने आखिरी 10 मिनट में पलटवार किया और मुकाबले की रफ्तार को धीमा करते हुए अंतर को काफी ज्यादा कम किया। रेडिंग में चंद्रन रंजीत और डिफेंस में नितेश की बदौलत थलाइवाज की वापसी हुई। View this post on Instagram Instagram Postदूसरे हाफ में भी स्कोरिंग की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी और इस बीच दोनों टीमों ने डिफेंस पर खेलना सही समझा। स्टीलर्स के नवीन ने शानदार मल्टी पॉइंट रेड लगाते हुए थलाइवाज के दो खिलाड़ियों को आउट किया। हरियाणा ने धीरे-धीरे पकड़ मजबूत की और Pro Kabaddi 2024 के इस मैच के 30वें मिनट में थलाइवाज को पहली बार ऑलआउट किया। इसके साथ ही उनकी लीड 9 पॉइंट्स की हो गई। शादलू ने 32वें मिनट में मैच में अपना पहला टैकल पॉइंट हासिल किया। इसके बाद विनय ने तूफानी सुपर रेड लगाते हुए तीन डिफेंडर्स और शादलू ने दो डिफेंडर्स को आउट करते हुए तमिल थलाइवाज को दूसरी बार ऑलआउट की तरफ पुश किया। मैच के 34वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स ने थलाइवाज को दूसरी बार लोना दिया। अंत में हरियाणा स्टीलर्स ने जबरदस्त तरीके से Pro Kabaddi 2024 का यह मैच जीत लिया और थलाइवाज को एक अंक भी नहीं मिला आपको बता दें कि Pro Kabaddi 2024 के इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेडिंग में विनय ने सबसे ज्यादा 9 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में राहुल ने 6 टैकल पॉइंट्स लिए। तमिल थलाइवाज के लिए रेडिंग में मोईन शफागी ने सबसे ज्यादा 10 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में नितेश ने 5 टैकल पॉइंट्स लिए।