PKL 11 Today Matches Live Telecast Details: प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में बुधवार 18 दिसंबर को कुल मिलाकर दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज और बंगाल वारियर्स के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच पटना पाइरेट्स और तेलुगु टाइटंस की टीम के बीच होगा।
तमिल थलाइवाज और बंगाल वारियर्स दोनों ही टीमों के लिए यह सीजन समाप्त हो चुका है, क्योंकि दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। इसी वजह से अब इनके लिए केवल सम्मान बचाने की लड़ाई है। चुंकि दोनों टीमें बाहर हो चुकी हैं तो बिना किसी दबाव के खुलकर इस मैच में खेलेंगी। इसी वजह से काफी धमाकेदार मुकाबला यह हो सकता है।
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन
आमिर हुसैन (लेफ्ट कवर), सचिन तंवर (रेडर), मोईन शफागी (ऑलराउंडर), अभिषेक (राइट कवर), आशीष (लेफ्ट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और हिमांशु (ऑलराउंडर)।
बंगाल वारियर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
एस विश्वास (रेडर), प्रणय राने (रेडर), मंजीत (लेफ्ट कवर), मयूर कदम (राइट कवर), सिद्धेश टटकरे (लेफ्ट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर)।
दिन का दूसरा मैच काफी अहम है। इसकी वजह यह है कि दोनों ही टीमों को प्लेऑफ में जाने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरुरी है। तीन बार की चैंपियन पटना की टीम अगर इस मैच को जीत लेती है तो उनकी प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की हो जाएगी। वहीं तेलुगु टाइटंस को अगर रेस में बने रहना है तो इस मुकाबले को जीतना हर-हाल में जरूरी है। अगर वो इस मैच को जीतते हैं तो रेस में बने रहेंगे।
पटना पाइरेट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
देवांक (रेडर), अयान (रेडर), संदीप (रेडर), दीपक सिंह (राइट कवर), शुभम शिंदे (राइट कॉर्नर), गुरदीप (ऑलराउंडर) और अंकित जागलान (लेफ्ट कॉर्नर)।
तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवन
पवन सहरावत (रेडर), विजय मलिक (रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर), सागर (राइट कवर), कृष्णन (राइट कॉर्नर) और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर)।
Pro Kabaddi 2024 में 18 दिसंबर को होने वाले मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?
Pro Kabaddi 2024 में 18 दिसंबर को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। तमिल थलाइवाज और बंगाल वारियर्स के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि पटना पाइरेट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा