Telugu Titans vs UP Yoddhas: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi 2024) के 91वें मैच में यूपी योद्धाज ने तेलुगु टाइटंस को 36-33 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ यूपी योद्धाज ने अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई और वो 48 अंकों के साथ 5वें स्थान पर आ गए हैं। तेलुगु टाइटंस 49 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए।
पहले हाफ के बाद तेलुगु टाइटंस ने 17-10 से बढ़त बनाई। टाइटंस ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की और काफी जल्दी यूपी योद्धाज के ऊपर दबाव बनाया। सुरेंदर गिल ने यूपी का खाता खोला, लेकिन वो टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में कामयाब नहीं हुए। विजय मलिक की रेडिंग और डिफेंस से मिले समर्थन की बदौलत 8वें मिनट में तेलुगु टाइटंस ने यूपी योद्धाज को पहली बार ऑलआउट किया। इसके बाद उन्होंने अपनी बढ़त को बरकरार रखा और योद्धाज को वापसी का ज्यादा मौका नहीं दिया।
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही यूपी योद्धाज ने जबरदस्त पलटवार किया और तेलुगु टाइटंस को ऑलआउट की तरफ धकेला। उन्होंने लगातार टाइटंस के 7 खिलाड़ियों को आउट किया और 26वें मिनट में उन्हें पहली बार लोना दिया। यूपी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया और दबाव टाइटंस पर आ गया। तेलुगु ने दूसरे हाफ में अपना खाता 28वें मिनट में खोला। यहां से मुकाबले की रफ्तार धीरे हुई, लेकिन गगन ने Pro Kabaddii 2024 के इस मैच में अहम मौके पर डू ऑर डाई रेड में बोनस के साथ तेलुगु टाइटंस के दो डिफेंडर्स को आउट करके मैच में योद्धाज की लीड में इजाफा किया।
तेलुगु टाइटंस के ऊपर दूसरी बार ऑलआउट का खतरा मंडराने लगा था, लेकिन मंजीत ने तूफानी सुपर रेड लगाई और एक रेड में बोनस के साथ योद्धाज के 5 खिलाड़ियों को आउट कर दिया। इस सुपर रेड की वजह से यूपी ही ऑलआउट के करीब पहुंच गई। 39वें मिनट में तेलुगु टाइंटस ने दूसरी बार यूपी को Pro Kabaddi 2024 के इस मैच में लोना देने में कामयाबी पाई और अहम मौके पर एक पॉइंट की लीड हासिल की।
अंत में मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक चल रहा था और आखिरी मिनट में दोनों टीमों का स्कोर एकदम बराबरी पर था। इस बीच विजय मलिक से बड़ी गलती हुई और वो लॉबी में चले गए, जिसकी वजह से टाइटंस को नुकसान हुआ। इसके बाद भवानी राजपूत ने अंतिम रेड में दो पॉइंट्स लाते हुए योद्धाज को Pro Kabaddi 2024 का यह मैच जिताया।
Pro Kabaddi 2024 में यूपी योद्धाज की रोमांचक जीत में चमके गगन
यूपी योद्धाज के लिए Pro Kabaddi 2024 के इस मैच में रेडिंग में गगन ने सुपर 10 लगाते हुए 15 रेड पॉइंट्स लिए। तेलुगु टाइटंस के लिए कप्तान विजय मलिक ने 9 रेड पॉइंट्स लिए।