रांची में खेले गए प्रो कबड्डी के जोन बी के एक मुकाबले में घरेलू टीम पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स को 36-32 से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इस जीत के साथ पटना पाइरेट्स के 54 अंक हो गये हैं और टीम जोन बी में बंगाल वॉरियर्स को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंच गई है। हाफ टाइम के समय पटना पाइरेट्स 19-11 से आगे थी और उन्होंने अपनी बढ़त को कायम रखा।
पटना की जीत के हीरो एक बार फिर परदीप नरवाल रहे और उन्होंने आज 11 अंक हासिल करके इस सीजन में अपने 200 अंक पूरे कर लिए। मोनू गोयत ने उनका भरपूर साथ दिया और उन्होंने 12 अंक हासिल किये। बेंगलुरु बुल्स के कप्तान रोहित कुमार ने 15 अनल हासिल किये, लेकिन ये बेकार गया।
Before this edition, only two raiders had scored 150+ raid points in a season. Pardeep just crossed 200! ?#PATvBLR#LePangapic.twitter.com/GD0Bmg2NUf
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 19, 2017
#PirateHamla triumphs yet again, as @PatnaPirates' fans beat the Bulls in today's Matchday Panga! #LePanga pic.twitter.com/hMPLsq9c2t
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 19, 2017