PKL 11 Auction : पीकेएल 11 के ऑक्शन के दौरान मोहम्मदरेजा शादलू के लिए काफी जबरदस्त बोली लगी है। उन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने 2 करोड़ 7 लाख की रकम में खरीदा है। शादलू पिछले सीजन सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे। उन्हें पुनेरी पलटन ने खरीदा था लेकिन पीकेएल के 11वें सीजन के ऑक्शन से पहले शादलू को रिलीज कर दिया गया था। हालांकि अब वो पीकेएल के 11वें सीजन के दौरान हरियाणा स्टीलर्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
मोहम्मदरेजा शादलू को खरीदने के लिए कई टीमों के बीच छिड़ी जंग
मोहम्मदरेजा शादलू के लिए सबसे पहले तेलुगु टाइटंस ने बोली लगाई और उसके बाद यूपी योद्धा समेत कई और टीमों ने भी बिडिंग की। तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच बिडिंग वार देखने को मिला। इसके बाद गुजरात और यू-मुम्बा ने भी बोली लगाई। कुछ देर तक इन टीमों के बीच भी जंग देखने को मिली। हरियाणा स्टीलर्स ने भी आखिर में जाकर बिडिंग की। काफी देर तक गुजरात और हरियाणा के बीच भी शादलू को खरीदने के लिए बिडिंग वार देखने को मिला। हालांकि आखिर में हरियाणा ने 2 करोड़ से ज्यादा की रकम में शादलू को खरीद ही लिया।
मोहम्मदरेजा शादलू पिछले दो सीजन में काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर चुके हैं
मोहम्मदरेजा शादलू की अगर बात करें तो वह पीकेएल में अभी तक दो सीजन खेल चुके हैं लेकिन इन्हीं दो सीजन के दौरान उन्होंने कमाल कर दिया है। हर एक सीजन वो सबसे ज्यादा टैकल प्वॉइंट्स लेने वाले डिफेंडर्स की लिस्ट का हिस्सा रहे हैं। पुनेरी पलटन ने जब पीकेएल का टाइटल जीता था तो उसमें शादलू का काफी अहम रोल था। उन्होंने टीम के लिए अहम मौकों पर बेहतरीन खेल दिखाया था।
हरियाणा स्टीलर्स के हेड कोच मनप्रीत सिंह हैं। वो किसी भी टीम में होते हैं तो डिफेंस पर काफी ज्यादा जोर देते हैं। हरियाणा स्टीलर्स को मजबूत डिफेंस के दम पर ही उन्होंने फाइनल में पहुंचाया था। इसी वजह से मनप्रीत सिंह ने शार्दलू को खरीदा है। उनके आ जाने से अब हरियाणा स्टीलर्स का डिफेंस अब और भी तगड़ा हो गया है। देखने वाली बात होगी कि शादलू पिछले दो सीजन का कारनामा इस बार भी दोहरा पाते हैं या नहीं।