प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) का 11वें मुकाबले में पुनेरी पलटन (Puenri Paltan) ने रोमांचक मुकाबले में तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को 34-33 से हराया। यह पुनेरी पलटन की इस सीजन में यह पहली जीत है और तेलुगु टाइटंस की दो मैचों के बाद यह पहली हार भी है।
PKL 8 में पुनेरी पलटन ने जीता रोमांचक मुकाबला
पहले हाफ के बाद तेलुगु टाइटंस ने 20-14 से बढ़त बनाई। राहुल चौधरी ने मैच की पहली रेड की, लेकिन उन्हें कोई पॉइंट नहीं मिला। तेलुगु टाइटंस के लिए पहली रेड रोहित कुमार ने की, लेकिन उन्हें विशाल भारद्वाज ने आउट कर दिया। तेलुगु टाइटंस का खाता डिफेंडर के एंड लाइन के बाहर जाने की वजह से मिला। पुनेरी पलटन को ज्यादातर पॉइंट्स भले ही उनके डिफेंडर्स ने काफी टेक्निकल पॉइंट्स तेलुगु टाइटंस को दिए। मैच के 19वें मिनट में पुनेरी पलटन का एक डिफेंड एंड लाइन के बाहर निकल गया और फिर सिद्धार्थ देसाई बिना स्ट्रगल के लॉबी में चले गए। सिद्धार्थ के साथ तीन डिफेंडर्स और लॉबी में चले गए, जिसकी वजह से तेलुगु टाइटंस को 4 पॉइंट मिले। हालांकि इसकी अगली ही रेड में तेलुगु टाइटंस ने पुनेरी पलटन को ऑल-आउट कर दिया। सिद्धार्थ देसाई ने अपनी अगली रेड में सुपर रेड लगाते हुए 3 पॉइंट्स हासिल करते हुए टाइटंस की लीड में जबरदस्त तरीके से इजाफा किया। पहले हाफ के अंतिम दो रेड में सिड दिसाई ने मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया।
पुनेरी पलटन ने दूसरे हाफ में जबरदस्त वापसी की और लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट की तरफ धकेला। मोहित गोयत ने मैच के 27वें मिनट में सुपर रेड करते हुए तेलुगु टाइटंस के तीनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए मैच में पहली बार तेलुगु टाइटंस को ऑलआउट किया। हालांकि सिद्धार्थ देसाई ने मैच के 30वें मिनट में सुपर रेड करते हुए अपनी टीम की वापसी कराई और साथ ही में अपना सुपर 10 भी पूरा किया। इसी के साथ तेलुगु टाइटंस की टीम एक बार फिर पुनेरी पलटन को ऑलआउट करने के करीब आई। मैच के 38वें मिनट में तेलुगु टाइटंस ने पुनेरी पलटन को ऑलआउट किया भी। इस बीच पुनेरी पलटन के लिए अविनाश ने जरूर हाई 5 लगाया। पुनेरी पलटन ने अंत में जोरदार वापसी की और अंत में एक पॉइंट से इस मैच को जीत लिया।
पुनेरी पलटन के कोच अनूप कुमार इस जीत से काफी ज्यादा खुश नजर आए। हालांकि इस मैच में दो दिग्गज खिलाड़ी राहुल चौधरी (4 रेड में एक पॉइंट) और रोहित कुमार (8 रेड में 0 पॉइंट) बुरी तरह फ्लॉप हुए। सिद्धार्थ देसाई ने मैच में सबसे ज्यादा 15 पॉइंट लिए।