Pro Kabaddi League के 11वें सीजन से पहले तमाम महत्वपूर्ण जानकारी जो आपको जरूर जाननी चाहिए

pro kabaddi league 11th season all important informations teams captain expensive players host city
PKL 11 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी (Photo Credit: instagram/@sachin.tanwar.71868, @prokabaddi, @bengalurubullsofficial)

PKL 11 Important Facts: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 का शुभारंभ होने में अब कुछ ही समय शेष है। ऐसे में फैंस और सभी टीमें बेहद बेसब्री से इसका इंतजार कर रही हैं। फिलहाल PKL 11 के मुकाबलों के शुरुआत से पहले कई ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी हैं, जो निश्चित तौर पर एक कबड्डी प्रशंसक होने के चलते आपको अवश्य पता होनी चाहिए। आज हम आपको Pro Kabaddi सीजन-11 से जुड़ी ऐसी ही कुछ महत्वपूर्ण चीजें बताने जा रहे हैं, जिन्हें फैंस को जरूर जानना चाहिए।

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन का पहला मैच किन दो टीमों के बीच है?

PKL 11 पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच 18 अक्टूबर को रात 8 बजे खेला जाएगा। इस दौरान फैंस के लिए सबसे रोचक दो दिग्गजों के बीच होने वाला मुकाबला रहेगा। बता दें कि, तेलुगु टाइटंस की कमान पवन सेहरावत के हाथ में है तथा दूसरी ओर बेंगलुरु बुल्स ने PKL 11 के लिए अपने नए कप्तान के रूप में परदीप नरवाल को यह जिम्मेदारी दी है।

Pro Kabaddi League 11 का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है?

PKL के 11वें सीजन के ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में सचिन तंवर पर बोली लगी। इस दौरान तमिल थलाइवाज ने रेडर सचिन तंवर को 2.15 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत पर खरीदने में सफलता हासिल की है। यह पहला मौका है जब वो PKL में थलाइवाज के लिए खेलने वाले हैं।

Pro Kabaddi League सीजन में कौन-कौन से खिलाड़ी कप्तानी करने वाले हैं?

पुनेरी पलटन - असलम इनामदार

हरियाणा स्टीलर्स - जयदीप दहिया

पटना पाइरेट्स - शुभम शिंदे

जयपुर पिंक पैंथर्स - अर्जुन देशवाल

गुजरात जायंट्स - नीरज कुमार

दबंग दिल्ली केसी - नवीन कुमार और आशु मलिक

बंगाल वॉरियर्स - फज़ल अत्राचली

यू मुम्बा - सुनील कुमार

तमिल थलाइवाज - सागर राठी

यूपी योद्धाज - सुरेंदर गिल

तेलुगु टाइटंस - पवन सेहरावत

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के मुकाबले किन-किन शहरों में खेले जाएंगे?

PKL सीजन-11 के सभी मैचों का आयोजन कुल तीन शहरों में किया जाएगा। इसके तहत जारी शेड्यूल के मुताबिक लीग मैचों की शुरआत हैदराबाद में होगी तथा इसका समापन पुणे में होगा।

हैदराबाद लेग - 18 अक्टूबर से 9 नवंबर।

नोएडा लेग - 10 नवंबर से 1 दिसंबर।

पुणे लेग - 3 दिसंबर से 24 दिसंबर

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications