Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन का पहले दिन कब, कहां और कैसे देखें LIVE? जानें पूरी डिटेल

Pro Kabaddi League
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन का आज होगा पहला दिन (Photo: Pawan Sehrawat, UP Yoddhas & PKL)

PKL 11 Auction Live Streaming Details: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन का दिन आखिरकार आ गया है और फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। आज ऑक्शन के पहले दिन का आयोजन होने वाला है और कई बड़े खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा।

सभी 12 टीमों ने कुछ समय पहले Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए अपनी रिटेंशन का ऐलान किया और इस बीच कई बड़े खिलाड़ियों को चौंकाते हुए रिलीज किया गया। परदीप नरवाल, मोहम्मदरेज़ा शादलू, फज़ल अत्राचली, पवन सेहरावत, मनिंदर सिंह, नितेश कुमार जैसे प्लेयर्स ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं।

फैंस की नज़र इस बात पर होने वाली है कि आखिर कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा खरीदा जाता है और किन खिलाड़ियों के लिए कोई भी टीम बोली नहीं लगाएगी। इस कड़ी में हम PKL 11 ऑक्शन के पहले दिन के लाइव टेलिकास्ट के अलावा भी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन को कब, कहां और कैसे लाइव देखें?

PKL 11 ऑक्शन का पहला दिन 15 अगस्त को लाइव आने वाला है। इसका आयोजन मुंबई में होने वाला है और फैंस इसका लुत्फ टीवी और ऑनलाइन दोनों जगह उठा सकते हैं। टीवी पर इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होने वाला है और इसके अलावा ऑनलाइन इसे हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। इसकी शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। इसके अलावा आपको Sportskeeda Hindi पर भी ऑक्शन से जुड़ी हर अपडेट मिलने वाली है।

Pro Kabaddi League ऑक्शन का हिस्सा कौन-कौन से खिलाड़ी बनने वाले हैं?

आपको बता दें कि PKL 11 के ऑक्शन के पहले दिन A और B कैटेगरी के खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है। इसमें A कैटेगरी में पवन सेहरावत, सुनील कुमार, कृष्णा ढुल, सचिन तंवर, मनिंदर सिंह, गुमान सिंह शामिल हैं। इसके अलावा B कैटेगरी में परदीप नरवाल, रोहित गुलिया, सुरजीत सिंह, विशाल भारद्वाज, भरत हूडा, अजिंक्य पवार, सिद्धार्थ देसाई, साहुल कुमार, सोमबीर गुलिया, विजय मलिक, विश्वंत वी, शुभम शिंदे, मोहित, वैभव गर्जे, मंजीत दहिया और आशीष नरवाल होने वाले हैं। फज़ल अत्राचली और मोहम्मदरेज़ा शादलू भी ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं।

PKL 11 ऑक्शन में कौन से खिलाड़ियों के लिए लग सकती है सबसे ज्यादा बोली?

वैसे तो ऑक्शन को प्रेडिक्ट करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके लिए टीमों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिल सकती है। पवन सेहरावत, सुनील कुमार, परदीप नरवाल, मनिंदर सिंह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके लिए करोड़ों की बोली लग सकती है और यह Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के सबसे महंंगे खिलाड़ी बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now