Bengal Warriors Possible Playing 7 after PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) ने काफी शानदार काम किया। एक तरफ उन्होंने अपने स्टार रेडर मनिंदर सिंह को वापस खरीदा, तो दो धुरंधर कॉर्नर खिलाड़ियों को काफी सस्ते में खरीदते हुए टीम को मजबूती दी। बंगाल की टीम पहले से ज्यादा संतुलित और अनुभवी दिखाई दे रही है और इस बीच हम आपको उनकी संभावित प्लेइंग 7 के बारे में बताने वाले हैं।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन के बाद बंगाल वॉरियर्स की संभावित प्लेइंग 7?
फज़ल अत्राचली और नितेश कुमार (कॉर्नर)
बंगाल वॉरियर्स ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन के लिए दो अनुभवी कॉर्नर को खरीदते हुए उनके ऊपर विश्वास जताया। फज़ल अत्राचली और नितेश कुमार इस लीग के सबसे बेहतरीन डिफेंडर्स में से एक हैं और इनके ऊपर लेफ्ट एवं राइट कॉर्नर की जिम्मेदारी होने वाली है। दोनों पहली बार साथ में खेलने वाले हैं और इसी वजह से देखना होगा कि कितनी जल्दी यह आपसी तालमेल बिठाने में कामयाब होते हैं। बंगाल को अच्छा करना है तो इन दोनों का अच्छा करना बहुत जरूरी होने वाला है। फज़ल इस टीम के कप्तान भी हो सकते हैं।
मयूर कदम और श्रेयस (कवर)
श्रेयस को PKL 10 में बंगाल वॉरियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया और उनसे काफी उम्मीद थी, लेकिन इंजरी के कारण वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। हालांकि, एक बार फिर उनके ऊपर विश्वास जताया गया और वो इस बार बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम के फैसले को सही साबित करना चाहेंगे। कवर पर श्रेयस का साथ देते हुए मयूर कदम दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 9 मैचों में 22 पॉइंट्स स्कोर किए थे। यह जोड़ी पहली बार साथ में खेलने वाली है।
मनिंदर सिंह, नितिन कुमार और एस विश्वास (रेडर्स)
Pro Kabaddi League के पिछले सीजन की तरह इस साल भी मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के लीड रेडर होने वाले हैं। मनी को बंगाल ने FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए खरीदा और उनका साथ देते हुए स्टार्टिंग 7 में नितिन कुमार और एस विश्वास दिखाई दे सकते हैं। यह तीनों साथ में पिछले सीजन भी खेले थे और इसी वजह से उन्हें तालमेल बिठाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। रेडिंग की इस तिकड़ी से बंगाल को काफी उम्मीद होगी।