Bengaluru Bulls Training Ahead of PKL Season-11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लिए बेंगलुरु बुल्स ने तैयारी शुरू कर दी है और टीम के खिलाड़ी भी जबरदस्त ट्रेनिंग कर रहे हैं, जिसमें परदीप नरवाल और अंजिक्य पवार समेत कई प्लेयर्स शामिल हैं। टीम ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ खिलाड़ियों की ट्रेनिंग की फोटो और वीडियो शेयर की हैं।
बेंगलुरू बुल्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि-"हमारी ट्रेनिंग शुरु हो गई है।" इस दौरान सामने आए वीडियो में टीम के खिलाड़ी संतुलन बनाने के साथ ही तेजी से दौड़ लगाने और लंबी छलांग लगाने का अभ्यास करते नज़र आ रहे हैं। अभ्यास के इस वीडियो में कोच रणधीर सेहरावत खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए देखे जा सकते हैं। ऐसे में जाहिर तौर पर बेंगलुरु बुल्स का ध्यान PKL सीजन-10 के खराब प्रदर्शन को भुलाते हुए Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन करने का होगा।
बेंगलुरु बुल्स ने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें टीम के स्टार खिलाड़ी परदीप नरवाल के अलावा दूसरे खिलाड़ियों को पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है। परदीप आगामी सीजन के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं और उनकी कोशिश कोच रणधीर सेहरावत के विश्वास पर खरा उतरने की होगी। कोच ने ऑक्शन के बाद कहा था कि परदीप PKL 11 में 190-200 पॉइंट्स स्कोर करेंगे।
आप बेंगलुरु बुल्स द्वारा किए गए पोस्ट को यहां देख सकते हैं:
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में रेडर्स पर बेंगलुरु बुल्स ने खर्च किए ज्यादा पैसे
बेंगलुरु बुल्स ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे रेडर्स पर खर्च किए थे। इस दौरान बुल्स ने सबसे अधिक 1.107 करोड़ रुपए में अजिंक्य पवार को खरीदा है। इसी के साथ छठे सीजन की चैंपियन टीम ने डुबकी किंग परदीप नरवाल को 70 लाख और रेडर जय भगवान को 63 लाख रुपए खर्च करते हुए खरीदा है। अब टीम काफी ज्यादा संतुलित दिखाई दे रही है और उनसे काफी ज्यादा उम्मीद होने वाली है। सौरभ नांदल, नितिन रावल, परदीप नरवाल और अजिंक्य पवार से सबसे ज्यादा उम्मीद होने वाली है।